
जिले के गांव कैलाशपुर के रहने वाले लोगों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और मूलभूत सुविधाओं की मांग की. ग्रामीणों ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर इनकी मांगें पूरी नहीं होती तो वो चुनाव का बहिष्कार करेंगे.
सोनीपत: गांव कैलाशपुर में ग्रामीण आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. जिसे लेकर ग्रामीणों ने लघु सचिवालय में प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इतना ही अब इन लोगों अपनी समस्याओं के समाधान के लिए लोकसभा चुनाव बहिष्कार की चेतावनी भी दी है.
गांव के लिए किसी ने कुछ नहीं किया
ग्रामीणों का कहना है कि सरकारें आती हैं और चली जाती हैं. लेकिन किसी ने भी हमारे गांव के लिए कुछ नहीं किया. न तो गांव में ग्रामीणों के नाम कोई मकान है न ही जमीन. क्योंकि ये गांव लाल डोरे के अंदर ही नहीं आता.
गांव में नहीं था रास्ता
वहीं उन्होंने बताया कि पहले इस गांव में रास्ता भी नहीं था. जिसकी मांग के लिए वो सीएम खट्टर से मिले थे . तब जाकर उन्हें रास्ता मिला. लेकिन वो भी जंगलों से दिया गया.
चुनाव बहिष्कार की चेतावनी
अब ग्रामीणों का कहना है कि अगर उनकी मूलभूत सुविधाएं पूरी नहीं की गई तो वो लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे.