
आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग ने आचार सहिंता घोषित कर दी है. जिसका अनुपालन कराने के लिए प्रशासन हर तरह से मुस्तैद है. इतना ही नहीं यमुनानगर के जगाधरी में पुलिस प्रशासन ने पैरामिलिट्री फोर्स ने फ्लैग मार्च निकाला.
यमुनानगर: लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेशभर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए है. जिसको लेकर यमुनानगर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. सुरक्षा को देखते हुए आज यमुनानगर के जगाधरी में पुलिस बल के साथ पैरामिलिट्री फोर्सने फ्लैग मार्च निकाला. जगाधरी में इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व डीएसपी जगाधरी सुधीर तनेजा ने किया. वही यमुनानगर में डीएसपी हेडक्वाटर सुभाष चंद ने इस फ्लैगमार्च का नेतृत्व किया.
डीएसपी हेडक्वाटर सुभाष चंद ने बताया कि चुनाव-2019 के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है. हरियाणा में 12 मई को लोकसभा चुनाव होने तय है.