
यमुनानगर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक व्यक्ति ने ससुराल पहुंचकर पत्नी और साली को आग लगा दी. उसके बाद खुद को भी आग लगा ली.
यमुनानगर: शिवपुरी इलाके में देर रात एक पति ने अपनी पत्नी के मायके पहुंचकर पत्नी और साली पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी और खुद को भी आग के हवाले कर दिया. तीनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
यमुनानगर में जहां आए दिन आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं तो वहीं सोमवार देर रात यहां दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई. दरअसल शिवपुरी इलाके में एक पति अपनी पत्नी के मायके पहुंचा और देर रात करीब 2 बजे दीवार फांद कर घर के अंदर दाखिल हुआ. घर में सो रही पत्नी पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. जिससे उसकी पत्नी के पास सो रही उसकी साली भी आग की चपेट में आ गई. जैसे ही उसके ससुराल वाले जागे उसने तुरंत ही खुद पर भी पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. जिसके बाद ससुराल पक्ष वालों ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया. आरोपी की गंभीर हालत देखते हुए उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया. दोनों महिलाओं का इलाज यमुनानगर में ही चल रहा है.
ये भी पढ़ें- महाकाल मंदिर में मांगी गिरफ्तार ना होने की मन्नत, उसके बाद महिला मित्र और उसके दोस्त को उतार दिया मौत के घाट
घायल महिला के पिता ने बताया कि पिछले करीब 2 महीने से उनकी बेटी के साथ उसका पति झगड़ा कर रहा था. फोन पर उसे जलाने की धमकी दे रहा था. देर रात उसने इस वारदात को अंजाम दिया जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को दे दी है. बताया जा रहा है कि करीब 2 महीने पहले आरोपी अपनी और पत्नी की सेलरी लेकर फरार हो गया था. तब से फोन पर अपनी पत्नी को मारने की धमकी दे रहा था. जिसके चलते वह मायके में रह रही थी. उसके दो छोटे छोटे बच्चे भी हैं. लेकिन उसने किसी की परवाह ना करते हुए इस वारदात को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें- विधानसभा के अंदर कांग्रेस नेता चारों खाने चित गिरेंगे: विज