
कंवरपाल गुर्जर ने खुद को चौकीदार मानते हुए कहा कि “मैं भी चौकीदार हूं”. बीजेपी के दूसरे नेताओं की ही तरह हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने भी अपने ट्विटर पेज पर 'चौकीदार’ लिखकर अपडेट कर दिया है.
यमुनानगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा BJP के ‘मैं भी चौकीदार हूं’ कैंपेन पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने निशाना साधा है. राहुल गांधी ने तंज कसते हुए कहा है कि मोदी जी, हर भारतीय कह रहा है 'चौकीदार ही चोर है'.
इसके जवाब में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष चौधरी कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि सुख-सुविधा में पैदा हुए लोग “चौकीदार’’ पर सवाल उठा रहे हैं. इससे कुछ लोगों को “चौकीदार’’ से परेशानी है. उन्होंने कहा कि देखिए कांग्रेस कुछ भी कहे लेकिन इस बात से समूचा देश वाकिफ है कि चोर कौन है. कंवरपाल गुर्जर ने खुद को चौकीदार मानते हुए कहा कि “मैं भी चौकीदार हूं”. बीजेपी के दूसरे नेताओं की ही तरह हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने भी अपने ट्विटर पेज पर “चौकीदार’’ लिखकर अपडेट कर दिया है.
बहरहाल कुछ भी हो, “मैं भी चौकीदार हूं” कैंपेन कम से कम भारतीय जनता पार्टी और पार्टी के समर्थकों के बीच खासा लोकप्रिय हो गया है. शायद यही वजह है कि जब ये सोशल मीडिया पर चला, तो कुछ घंटों में ही ग्लोबल ट्रेंड बन गया था.
कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस के टाइम में जो - जो घोटाले हुए हैं वो पूरे देश को पता है और सारे देश को इस बात का भी पता है कि चोर कौन है.विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि राजनीतिक लोगों के प्रति भी देशभर में एक सम्मान बढ़ा है. लोगों को लगने लगा है कि यही जिम्मेदार लोग हैं, देश की सेवा के लिए काम कर रहे हैं.पहले सेवा शब्द था, कहते थे हम सेवा कर रहे हैं तो लोग तालियां बजाकर खूब हंसते थे कि काहे की सेवा, लूटने का काम कर रहे हैं, लेकिन आज लोग मानते हैं, कि सियासी लोग सेवा कर रहे हैं.