
हरी चुनरी चौपाल कार्यक्रम के तहत डबवाली विधायक और जेजेपी नेत्री नैना चौटाला ने रादौर के गांव जठलाना में एक जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर नैना चौटाला ने बीजेपी और इनेलो पर जमकर हल्ला बोला.
यमुनानगर: हरी चुनरी चौपाल में डबवाली विधायक नैना चौटाला ने बीजेपी और इनेलो पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कहा इनेलो का बीजेपी में विलय होगा. बीजेपी पर झूठ बोलकर राजनीति करने का इल्जाम लगाया. वहीं सपना चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने पर कहा कि सपना एक कलाकार हैं, उनकी मर्जी वो कांग्रेस में आये या ना आये.
पत्रकारों से बातचीत में नैना चौटाला ने कहा कि हरी चुनरी चौपाल का यह 37वां कार्यक्रम था. उन्होंने कहा कि जिस तरह से महिलाएं हरी चुनरी चौपाल में जुट रही है उससे साफ है कि अब हरियाणा की महिलाएं जागरूक हो रही हैं.
वहीं हथीन के विधायक की ओर से भी इनेलो छोड़ बीजेपी में शामिल होने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा की जिस तरह से आए दिन इनेलो की विकेट गिर रही है, उससे ये साफ है कि एक दिन इनेलो का बीजेपी में विलय होना तय है.
वहीं उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा हमेशा झूठ की राजनीति करती है, जिस वजह उसका लगातार ग्राफ गिर रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का नारा केवल कागजों तक ही सीमित है. धरातल पर इसकी सच्चाई सबके सामने है.
सपना चौधरी और कांग्रेस के ड्रामे के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सपना चौधरी एक कलाकार हैं और वो उनकी मर्जी है कि वो कांग्रेस में जाए या न जाए वह इसबारे और ज्यादा नहीं कह सकती.