
26 मार्च से शुरू हुई कांग्रेस की परिवर्तन बस यात्रा शुक्रवार को यमुनानगर, कुरुक्षेत्र और करनाल का दौरा करेगी. इस दौरान पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी यमुनानगर में रैली को संबोधित करेंगे. बताया जा रहा है कि रैली में केवल तीन से चार नारे ही लगाए जाएंगे.
चंडीगढ़: लगातार गुटबाजी का शिकार हो रही कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी के हरियाणा दौरे के दौरान 'एकता स्ट्रेटजी' अख्तियार की है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के रादौर दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिए गए.

सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने फैसला लिया है कि राहुल गांधी के कार्यक्रमों में प्रदेश के किसी नेता के नारे नहीं लगेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक कार्यकर्ता अपनी गाड़ियों पर कार्यक्रम के पोस्टर लगाकर पार्टी प्रचार करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दौरे के दौरान कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, सोनिया गांधी जिंदाबाद और राहुल गांधी जिंदाबाद जैसे नारों पर सहमति बनी है.