
पंचकुला-हरीद्वार नेशनल हाई-वे क्रॉसिंग पर पुलिस द्वारा फौजी को रोकने पर भयानक सड़क हादसा हो गया. जहां चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने फौजी को रोकने की कोशिश की तो वो ट्रक से जा टकराया.
यमुनानगरः पंचकुला-हरीद्वार नेशनल हाई-वे क्रॉसिंग पर पुलिस द्वारा फौजी को रोकने पर भयानक सड़क हादसा हो गया. जहां चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने फौजी को रोकने की कोशिश की तो वो ट्रक से जा टकराया. हादसे में फौजी की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद से ग्रामीणों में भारी रोष है.
यमुनानगर का नेशनल हाई-वे पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है. यहां क्रॉसिंग करते वक्त हर महीने करीब 5 से 6 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ रही है.
ताजा मामला बुधवार शाम की है. जहां पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चालाया जा रहा है. अभियान के तहत जब पुलिस ने एक बाइक सवार फौजी को रुकने तो कहा तो वो जल्दी में होने के कारण नहीं रुक पाया. जिसके बाद पुलिस ने उसे रोकने के लिए उस पर डंडा फेंक कर मारा. जैसे ही बाइक सवार को डंडा लगा तो उसका संतुलन बिगड़ गया और वो गिर गया.
इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक ने फौजी को टक्कर मार दी. हादसे में फौजी की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद से ग्रामीणों में भारी रोष पैदा हो गया और उन लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया. जिसके बाद लगभग 4 घंटे से ज्यादा लगे जाम से ट्रैफिक को डाइवर्ट कर गांव से निकाला गया.
यमुनानगर प्रसाशन के आला अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे. जिसके बाद नाराज लोगों ने वहां से हटकर जाम खोला.