
के चांदपुर के रहने वाले अजीम नामक युवक की हत्या के मामले की गुत्थी सीआईए 1 की टीम ने करीब डेढ़ महीने के भीतर सुलझा ली है और हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
यमुनानगर: जिले में अपराध आए दिन बढ़ता जा रहा है, जहां पुलिस अपराधियों पर लगाम कसने में जुटी है तो वहीं अपराधी है कि बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला शहर के चांदपुर इलाके का है जहां जनवरी में अजीम नामस के एक युवक की गुमशुदगी का मामला दर्ज हुआ था जिसके बाद खुलासा हुआ कि उसकी हत्या हो गई है.
ये भी पढ़ें: गोवर्धन नगर हत्याकांड- सलाखों के पीछे पहुंचे आरोपी पार्षद के पति और देवर
हत्या के इस मामले को सुलझाने में पुलिस को काफी कठिनाई आ रही थी जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने इस केस की जिम्मेदारी सीआईए 1 की टीम को सौंपी. टीम ने कार्रवाई करते हुए करीब डेढ़ महीने के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और पुलिस पूछताछ के दौरान उन तीनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.
ये भी पढ़ें: गोहाना: खेतों में मिला 40 साल के शख्स का शव, शराब पीने से मौत का अंदेशा
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चांदपुर निवासी शराफत अली, इसरार और आदिल ने अजीम की हत्या की थी. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना गुनाह कबूला और बताया कि अजीम उनकी भांजी को भगा कर उससे शादी करना चाहता था.
उन्होंने अजीम को कई बार समझाया लेकिन वो नहीं माना जिसके चलते योजनाबद्ध तरीके से उन्होंने अजीम का अपहरण किया और गला दबा कर उसकी हत्या कर उसका शव और बाइक खुर्द गांव के पास नहर में फेंक दिया.
ये भी पढ़ें: करनाल: पति ने पत्नी की हत्या कर अधजली हालत में शव मधुबन नहर में फेंका
पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है और उनसे लगातार पूछताछ भी जारी है. पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ है कि इन तीनों ने योजना बनाकर 7 जनवरी को किसी महिला से अजीम को शाम करीब 7 बजे गाबा अस्पताल के पास मिलने बुलाया था.
ये भी पढ़ें: अंबाला: काकरु गांव में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
अजीम दिए हुए समय के मुताबिक महिला से मिलने गाबा अस्पताल पहुंच गया जहां ये तीनों आरोपी एक कार में मौजूद अजीम का इंतजार कर रहे थे. अजीम को इन तीनों ने जबरन कार में बिठा लिया और खुर्द गांव के पास ले जाकर नहर की पटरी पर उसकी हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया था.