डबल लेन पुल के निर्माण कार्य का विधायक ने किया भूमि पूजन, खर्च होंगे 78 करोड़ रुपये
MLA

विधायक जीतराम कटवाल ने कहा कि नंदनगराओं में 387 मीटर का पुल गोविंद सागर झील पर आधुनिक तकनीक से बनाया जा रहा है. यह पुल जमीन से 40 मीटर की ऊंचाई पर है. उन्होंने बताया कि झंडुत्ता विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं, ताकि विधानसभा क्षेत्र के लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं घर-द्वार पर ही मिल सके.

बिलासपुरः विधानसभा क्षेत्र झंडूता में 78 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड (एम.डी.आर.) सड़क पनौल-झंडूता बाया नंदनगराओं-जेजवीं सड़क परियोजना के तहत 54 करोड़ रुपये से बनने वाले डबल लेन पुल के निर्माण कार्य का भूमि पूजन विधायक जीतराम कटवाल ने किया. उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में पुल व सड़कों में किये जा रहे विकास कार्यों पर जानकारी दी

विधायक ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के लोगों को यातायात के लिए बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए पनौल-झंडूता वाया नंदनगराओं-जेजवीं सड़क परियोजना से कोटधार व झंडूता क्षेत्र के साथ दूसरे विधानसभा क्षेत्र के लोग भी लाभान्वित होंगे.

गोविंद सागर झील 387 मीटर लंबा बनेगा पुल

नंदनगराओं में 387 मीटर का पुल गोविंद सागर झील पर आधुनिक तकनीक से बनाया जा रहा है. यह पुल जमीन से 40 मीटर की ऊंचाई पर है. उन्होंने बताया कि झंडुत्ता विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने के प्रयास किये जा रहे है, ताकि विधानसभा क्षेत्र के लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं घर-द्वार पर ही मिल सके.

री-रडोह में 7 करोड़ रूपये की लागत से बनेगा पुल

45 करोड़ रूपये से 330 लम्बाई के बबखाल पुल का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है. दसलेहड़ा से खमेहड़ा कलां सड़क पर 4 करोड़ 4 लाख रुपये से सिरयाली खड्ड पर पुल निर्माण के लिए स्वीकृत करवाए. उन्होंने बरठीं क्षेत्र के लोगों को बेहतर सड़क सुविधा प्रदान करने के लिए सीर खड्ड पर री-रडोह में 7 करोड़ रुपये का पुल स्वीकृत करवाया.

इस पुल के निर्मित हो जाने से बरठीं से झंडुत्ता की दूरी 6 किलोमीटर रह जायगी. ग्राम पंचायत बैहना ब्राह्मण के गांव बैहना से बाला को जोड़ने के लिए 1 करोड़ 87 लाख रुपये से बनने वाले पुल का तथा 87 लाख रुपये से बाला से देहलवीं पुल का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है.

ये भी पढ़ें- पाम ऑयल पर सेस लगाने से व्यापारी परेशान, बोले- कमाई कम और नुकसान ज्यादा होने की उम्मीद

ये भी पढ़ें- अटल टनल बनने से लाहौल के लोगों को सुविधा, स्पीति के लिए 'दिल्ली अभी भी दूर'

    About us Privacy Policy
    Terms & Conditions Contact us

    • ETV
    • ETV
    • ETV
    • ETV

    Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.
    ETV

    INSTALL APP

    ETV

    CHANGE STATE

    ETV

    SEARCH

    ETV

    MORE

      • About us
      • Privacy Policy
      • Terms & Conditions
      • Contact us
      • Feedback

      Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.