हिमाचल की 10 बड़ी खबरें 5 pm
top

नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोला है. 545 टीजीटी शिक्षकों को शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों में बैचवाइज भर्ती के तहत नियुक्तियां दी गयी हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने लंबित मांगों को जल्द पूरा करने की मांग को लेकर एसडीएम हमीरपुर के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा है. पढ़ें शाम 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

जनता का भाजपा सरकार से हुआ मोहभंग 2022 में कांग्रेस की बनेगी सरकार: नेता प्रतिपक्ष

  • नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोला है. मुकेश अग्निहोत्री ने भाजपा और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के मिशन रिपीट के दावे और आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व पर बयान दिया है. नेता विपक्ष ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चे पर डटेंगे. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर कांग्रेस की सरकार सत्ता में आएगी.

टीजीटी बैचवाइज भर्ती के तहत 545 शिक्षकों की नियुक्ति

  • 545 टीजीटी शिक्षकों को शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों में बैचवाइज भर्ती के तहत नियुक्तियां दी गयी हैं. प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से इन शिक्षकों की ज्वॉइनिंग को लेकर जारी किए गए दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

हमीरपुर में ABVP ने एसडीएम के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन

  • अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने लंबित मांगों को जल्द पूरा करने की मांग को लेकर एसडीएम हमीरपुर के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा है. तकनीकी विश्वविद्यालय में लंबे समय से शिक्षकों और गैर शिक्षकों की रुकी हुई भर्ती को जल्द पूरा करने की मांग की है.

छात्र अभिभावक मंच ने निजी स्कूलों के खिलाफ खोला मोर्चा

  • छात्र अभिभावक मंच के जिला अध्यक्ष सुरेश सरेवाल ने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेशों के बाद भी निजी शिक्षण संस्थान इंफ्रास्ट्रक्चर फंड और दाखिला फीस वसूल रहे हैं. मंच का कहना है कि प्रदेश में लगभग 3400 निजी शिक्षण संस्थान हैं, जिनमें छह लाख से ज्यादा बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं. निजी शिक्षण संस्थान लगातार मनमानी फीस वसूलने से बाज नहीं आ रहे हैं.

महंगाई के विरोध में सड़क पर उतरी कांग्रेस सेवा दल और युकां

  • सेवादल यूथ ब्रिगेड शिमला के अध्यक्ष वीरेंद्र महतो ने कहा कि केंद्र सरकार आए दिन पेट्रोल व डीजल की कीमतों में वृद्धि कर रही है, जिसका असर आम जनता पर पड़ने लगा है. यही नहीं रसोई गैस के दाम बढ़ाने से शिमला में भी इसका असर पड़ रहा है. कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है. पहले एक कप चाय की कीमत 10 रुपये थी, जो कि अब 15 रुपये हो गई है. आज के समय में महंगाई से हर कोई परेशान है.
    बल्ह में 12 ग्राम चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार
  • बल्ह पुलिस ने नशे के काले कारोबार पर शिकंजा कसा है. पुलिस ने रत्ती के पास नाकेबंदी के दौरान एक युवक से 12 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है. मंडी एडिशनल एसपी आशीष शर्मा ने मामले की पुष्टि की.

किन्नौर में कांग्रेस ने निकाली रैली

  • किन्नौर में युवा कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने किसान आंदोलन के समर्थन में रैली निकाली है. जिला किन्नौर कांग्रेस कमेटी के साथ युवा कांग्रेस किन्नौर के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

कुल्लू में किसानों के समर्थन में कांग्रेस की पदयात्रा

  • किसान आंदोलन के समर्थन में कुल्लू कांग्रेस ने पदयात्रा निकाली. पदयात्रा में शामिल कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि लंबे समय से किसान अपनी मांगों को लेकर शांति से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उन्हें आतंकवादी कहकर बदनाम किया जा रहा है. जबकि किसान खेतों में अन्न उगाकर पूरे देश की जनता का पेट भरने का कार्य करता है. ऐसे में उन्हें इस तरह के शब्दों से अपमानित नहीं करना चाहिए.

स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी की प्रायोगिक परीक्षा की डेट शीट

  • हिमाचल में राज्य मुक्त विद्यालय की दसवीं और जमा दो कक्षा की प्रायोगिक परीक्षाएं संचालित की जाएंगी. शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने ताया कि राज्य मुक्त विद्यालय की प्रायोगिक परीक्षा के अंक अध्ययन केंद्रों के यूजर लॉग-इन से नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा के अंकों की तरह ही ऑनलाइन प्रेषित किए जाएंगे. इसके लिए अध्ययन केंद्रों के यूजर पर ऑनलाइन फीडिंग का विकल्प दिया जाएगा.

नाहन में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन

  • नाहन में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देने व नशा के प्रति गजारूक करने के लिए इस दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
    About us Privacy Policy
    Terms & Conditions Contact us

    • ETV
    • ETV
    • ETV
    • ETV

    Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.
    ETV

    INSTALL APP

    ETV

    CHANGE STATE

    ETV

    SEARCH

    ETV

    MORE

      • About us
      • Privacy Policy
      • Terms & Conditions
      • Contact us
      • Feedback

      Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.