स्नो फेस्टिवल में समृद्ध लोक संस्कृति की दिख रही झलक, मंत्री रामलाल मारकंडा ने लिया जायजा
Breaking

स्नो फेस्टिवल में समृद्ध लोक संस्कृति की झलक दिख रही है. इस उत्सव में स्थानीय लोग बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं. करीब दो माह तक चलने वाले स्नो फेस्टिवल पर स्थानीय विधायक एवं मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा नजर रखे हुए हैं. 25 जनवरी से आयोजित स्नो फेस्टिवल में मंत्री डॉ. मारकंडा चार बार लाहौल-स्पीति पहुंच गए हैं.

लाहौल-स्पीतिः जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में पर्यटकों व स्थानीय पुरातन संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए आयोजित स्नो फेस्टिवल जिले के गांव-गांव में मनाया जा रहा है. इसमें स्थानीय लोग बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं.

इसके माध्यम से समृद्ध लोक संस्कृति की झलक देखने के लिए मिल रही है. करीब दो माह तक चलने वाले स्नो फेस्टिवल पर स्थानीय विधायक एवं मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा नजर रखे हुए हैं. 25 जनवरी से आयोजित स्नो फेस्टिवल में मंत्री डॉ. मारकंडा चार बार लाहौल-स्पीति पहुंच गए हैं.

मारकंडा ने स्नो फेस्टिवल का लिया जायजा

वहीं, फिर से मंत्री रामलाल मारकंडा लाहौल पहुंचे और घाटी में चल रहे विकास कार्यों के साथ स्नो फेस्टिवल का जायजा लिया. दो दिवसीय दौरे के पहले दिन तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडा ने केलांग में पारंपरिक खेल छोलो में भाग लिया. बाद में पारंपरिक तीरंदाजी खेल में हिस्सा लिया. इसके दौरान उन्होंने जिला मुख्यालय केलांग में राजकीय जिला पुस्तकालय का शुभारंभ किया.

वीडियो रिपोर्ट.

अधिकारियों को दिए निर्देश

इसके अलावा मारकंडा ने क्षेत्रीय अस्पताल केलांग का भी दौरा किया. साथ ही चिकित्सकों के आवास के निर्माण कार्य को जल्द शुरू करने के अधिकारियों को निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि अटल टनल रोहतांग के खुल जाने से इस बार हेलीकॉप्टर उड़ानों की आवश्यकता नहीं पड़ी. घाटी के 80 प्रतिशत संपर्क मार्गों से बर्फ को हटा दिया है. सड़क मार्गों को बहाल कर दिया गया है.

80 प्रतिशत सड़क मार्ग बहाल

उन्होंने कहा कि अटल टनल खुलने का यहां के लोगों को बहुत ज्यादा लाभ मिला है. पर्यटक लाहौल असानी से पहुंच पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 80 प्रतिशत सड़क मार्गों को बहाल कर दिया गया हैं.

सिस्सू झील सैलानियों के लिए बहाल

बता दें कि अटल टनल के मुहाने के साथ अब गुलाबा को भी पर्यटकों के लिए खोल दिया है. सैलानी अब गुलाबा और सिस्सू झील का भी दीदार कर सकेंगे. इससे पर्यटन कारोबार को गति पकड़ने की उम्मीद है. इस अवसर पर उपायुक्त पंकज राय, पुलिस अधीक्षक मानव वर्मा, सुरजीत राव आदि उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: चिनार कोर की जिम्मेदारी संभालेंगे जनरल देवेंद्र प्रताप पांडे, हिमाचल से रखते हैं खास नाता

ये भी पढ़ें: सोलन ने देश को चखाया मशरूम का स्वाद, तकरीबन 30 किस्मों को ईजाद कर चुका है DMRC

    About us Privacy Policy
    Terms & Conditions Contact us

    • ETV
    • ETV
    • ETV
    • ETV

    Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.
    ETV

    INSTALL APP

    ETV

    CHANGE STATE

    ETV

    SEARCH

    ETV

    MORE

      • About us
      • Privacy Policy
      • Terms & Conditions
      • Contact us
      • Feedback

      Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.