
जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के महिला वर्ग में बलद्वाड़ा और पुरुष वर्ग का खिताब हिमालयन क्लब के नाम रहा है. प्रतियोगिता के समापन अवसर पर सुंदरनगर शहर के प्रमुख व्यावसायी व समाजसेवी किशोरी लाल ने बतौर मुख्यातिथि विजेता व उपविजेता टीमों को सम्मानित किया.
सुंदरनगर : 25वीं जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के महिला वर्ग में बलद्वाड़ा और पुरुष वर्ग का खिताब हिमालयन क्लब के नाम रहा है. एमएलएसएम कॉलेज सुंदरनगर में महिला वर्ग में आयोजित फाइनल मैच में बलद्वाड़ा कॉलेज ने एमएलएसएम कॉलेज को 3 के मुकाबले 8 गोलों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की. वहीं, पुरुष वर्ग में हिमालयन क्लब ने एमएलएसएम क्लब को 20-12 के अंतर से हराकर विजेता का खिताब हासिल किया.
फाइनल में किया प्रवेश
इससे पहले महिला वर्ग में हुए मुकाबलों में एमएलएसएम कॉलेज ने महादेव क्लब को 7-3 और बलद्वाड़ा कॉलेज ने महादेव क्लब को ही 18-12 और पुरुष वर्ग में हिमालयन क्लब ने एमएलएसएम क्लब को 24-22 और एमएलएसएम क्लब ने महादेव क्ल्ब को 21-15 के अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था.
राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेगी टीम
जानकारी देते हुए मंडी हैंडबॉल संघ के प्रधान दलीप ठाकुर ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान मंडी जिला की हैंडबॉल टीम का चयन भी किया गया है, जो बिलासपुर में मार्च माह में 27 से 29 मार्च तक होने वाली राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेगी.
टीमों को किया सम्मानित
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर सुंदरनगर शहर के प्रमुख व्यावसायी व समाजसेवी किशोरी लाल ने बतौर मुख्यातिथि विजेता व उपविजेता टीमों को सम्मानित किया.
ये भी पढ़ेंः किन्नौर में मिला स्नेह आजीवन याद रहेगाः राज्यपाल
ये भी पढ़ेंः सिराज हादसे के घायलों से मिले सीएम