
कार्यालय सरकाघाट में रोजगार मेले का आयोजन 23 फरवरी को किया जाएगा. इनमें मैसर्ज वर्धमान टेक्सटाइल लिमिटेड बद्दी की ओर से हैल्पर-ऑप्रेटर के 100 पद भरने के लिए बेरोजगार युवक एवं युवतियों के साक्षात्कार लिए जाएंगे.
सरकाघाट/मंडी: उप रोजगार कार्यालय सरकाघाट में रोजगार मेले का आयोजन 23 फरवरी को किया जाएगा. इनमे वर्धमान टेक्सटाइल लिमिटेड बद्दी की ओर से हैल्पर-ऑप्रेटर के 100 पद भरने के लिए बेरोजगार युवक एवं युवतियों के साक्षात्कार लिए जाएंगे.
रोजगार के लिए 12वीं पास करे आवेदन
उप रोजगार कार्यालय के प्रभारी सीताराम शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए 12वीं पास और 18 से 25 वर्ष के उम्मीदवार का नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में दर्ज होना चाहिए. उन्होंने बताया कि कंपनी की ओर से चयनित उम्मीदवार को 7 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा. इच्छुक आवेदक अपने सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, हिमाचल प्रमाण पत्र, रोजगार पहचान पत्र सहित साक्षात्कार के लिए उप-रोजगार कार्यालय सरकाघाट में 23 दिसंबर को सुबह 10 बजे उपस्थित हो सकते हैं. साक्षात्कार में आने के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा.
रोजगार का सुनहरा मौका
बता दें कि कोरोना के कारण बहुत से युवा बेरोजगार हुए हैं, जोकि अब रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं. उनके लिए बद्दी की कंपनी के की ओर से रोजगार का अवसर दिया जा रहा है. इधर, सरकाघाट में लंबे समय के बाद रोजगार के लिए कोई कंपनी आ रही है. ऐसे में बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा मौका है.
ये भी पढ़ेंः- कोटलानाला में पेड़ गिरने से गाड़ियों को नुकसान, लोगोंं ने प्रशासन पर लापरवाही के लगाए आरोप