
क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने किया. इस दौरान उन्होंने आयोजकों को प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं देते हुए युवाओं से खेलों के क्षेत्र से जुड़ने की अपील की.
नाहनः जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में रविवार को क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. प्रतियोगिता को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना व खेलकूद में आगे आने के लिए प्रेरित करना है.
युवाओं से खेलों के क्षेत्र से जुड़ने की अपील
क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने किया. इस दौरान उन्होंने आयोजकों को प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं देते हुए युवाओं से खेलों के क्षेत्र से जुड़ने की अपील की.
युवाओं को खेलों से जोड़ना आवश्यक
उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में खेलों का बहुत महत्व है. लिहाजा युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए उन्हें खेलों से जोड़ना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिता युवाओं में छिपी प्रतिभा को निखारने में कारगर सिद्ध होती है.
करीब 50 टीमें लेगी हिस्सा
बता दें कि प्रतियोगिता की विजेता टीम को 5100 रुपए का नकद इनाम व ट्राफी देकर सम्मानित किया जाएगा. प्रतियोगिता में जिला भर से करीब 50 टीमें हिस्सा ले रही हैं.
ये भी पढ़ें- पाम ऑयल पर सेस लगाने से व्यापारी परेशान, बोले- कमाई कम और नुकसान ज्यादा होने की उम्मीद
ये भी पढ़ें- अटल टनल बनने से लाहौल के लोगों को सुविधा, स्पीति के लिए 'दिल्ली अभी भी दूर'