किन्नौर में मिला स्नेह आजीवन याद रहेगाः राज्यपाल
Breaking

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शनिवार को किन्नौर जिला की ग्राम पंचायत पूह में लोगों को संबोधित करते हुए लड़कियों की शिक्षा पर बल देने की बात कही. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की 17वीं वाहिनी ने शुक्रवार शाम रिकांगपिओ में राज्यपाल को सम्मानित किया. राज्यपाल ने सैनिकों से बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाया.

किन्नौरः हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शनिवार को किन्नौर जिला की ग्राम पंचायत पूह में लोगों को संबोधित करते हुए लड़कियों की शिक्षा पर बल देने की बात कही. राज्यपाल ने कहा कि लड़कियों की पढ़ाई से ही परिवार और समाज आगे बढ़ेगा.

किन्नौर प्रवास को बताया यादगार

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने किन्नौर जिला के दो दिवसीय प्रवास को यादगार क्षण बताते हुए कहा कि वे जनजातीय लोगों के स्नेह, सौम्य स्वभाव और आतिथ्य से प्रभावित हुए हैं. इसे वह आजीवन नहीं भूल सकते. उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की है कि किन्नौर के लोग देश-प्रदेश में उच्च पदों पर कार्यरत हैं, लेकिन क्षेत्र का समग्र विकास भी जरूरी है. इसके लिए शिक्षा का प्रसार, अधोसंरचना विकास व संस्कृति का संरक्षण किया जाना चाहिए.

जमीन-पानी का संवर्धन और संरक्षण हो प्राथमिकता

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि वन, जमीन और पानी पर निश्चित तौर पर हमारा अधिकार है, लेकिन इनका संवर्धन और संरक्षण प्राथमिकता से किया जाना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आज तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है.

योजनाओं का लाभ उठाएं लोग

केंद्र सरकार ने ऐसी अनेक योजनाएं कार्यान्वित की है, जिनका लाभ समाज के हर वर्ग और हर क्षेत्र को मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के नव निर्वाचित प्रतिनिधि सरकार की इन योजनाओं का लाभ उठाकर क्षेत्र के विकास में अहम योगदान दें. इस दौरान पूह पंचायत के प्रधान राजेश कुमार ने राज्यपाल का स्वागत किया. राज्यपाल ने पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना.

ये भी पढ़ें- अटल टनल बनने से लाहौल के लोगों को सुविधा, स्पीति के लिए "दिल्ली अभी भी दूर"

राज्यपाल के दो दिवसीय प्रवास के दौरान शनिवार को 136 इंडिपेंडेंट इंफेंटरी ब्रिगेड के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इस दौरान उन्होंने ब्रिगेड के उच्च अधिकारियों व सैनिकों से भी बातचीत की.

आईटीबीपी की 17वीं वाहिनी ने राज्यपाल को किया सम्मानित

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की 17वीं वाहिनी ने शुक्रवार शाम रिकांगपिओ में राज्यपाल को सम्मानित किया. उन्होंने राज्यपाल को आईटीबीपी की चीन से लगती 120 किलोमीटर सीमा में तैनाती से जुड़ी जानकारी से अवगत करवाया.

राज्यपाल ने बढ़ाया सैनिकों का हौसला

राज्यपाल ने सैनिकों से बातचीत कर उनका हौंसला बढ़ाया. उन्होंने सैनिकों के जज्बे को सलाम करते हुए कहा कि पूरा देश उनके साथ है और हमें अपने सैनिकों पर गर्व है. हमारे सैनिक तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद हर समय देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए समर्पित रहते हैं और इन्हीं की वजह से देशवासी खुली हवा में सांस ले पाते हैं.

ये भी पढ़ें- पाम ऑयल पर सेस लगाने से व्यापारी परेशान

    About us Privacy Policy
    Terms & Conditions Contact us

    • ETV
    • ETV
    • ETV
    • ETV

    Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.
    ETV

    INSTALL APP

    ETV

    CHANGE STATE

    ETV

    SEARCH

    ETV

    MORE

      • About us
      • Privacy Policy
      • Terms & Conditions
      • Contact us
      • Feedback

      Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.