
मुख्यमंत्री मंडी जिला के दौरे पर गए हुए है. जिसके बाद मंत्रियों से सचिवालय आने की जहमत नहीं उठाई है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अपने पिछले कार्यकाल में हफ्ते में तीन दिन मंत्रियो को सचिवालय में रहने का आदेश जारी किया था, लेकिन वर्तमान सरकार में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है. अधिकांश मंत्री अपने गृह जिलों में ही लंबे समय से डेरा जमाए हुए हैं. जिसके चलते सचिवालय खाली पड़ा हुआ है.
शिमलाः हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर गृह जिले के दौरे पर क्या गए सारे मंत्रियों ने सचिवालय को बाय-बाय बोल दिया. सप्ताह के पहले दिन राज्य सचिवालय के प्रवेश द्वार पर लगी पट्टिका में सभी मंत्रियों की उपस्थिति वाले स्थान के आगे एक ही शब्द था नहीं.
इक्का दुक्का मंत्री पहुंच रहे सचिवालय
यानी सभी मंत्री सचिवालय से गैर हाजिरी पर थे. पिछले कई दिनों से सचिवालय का यही हाल है. कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज के अलावा इक्का दुक्का मंत्री ही सचिवालय पहुंच रहे हैं.
मंत्री अपने गृह जिलों में डेरा जमाकर बैठे
बता दें कि मुख्यमंत्री मंडी जिला के दौरे पर गए हुए है. जिसके बाद मंत्रियों से सचिवालय आने की जहमत नहीं उठाई है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अपने पिछले कार्यकाल में हफ्ते में तीन दिन मंत्रियों को सचिवालय में रहने का आदेश जारी किया था, लेकिन वर्तमान सरकार में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है. अधिकांश मंत्री अपने गृह जिलों में ही लंबे समय से डेरा जमाए हुए हैं. जिसके चलते सचिवालय खाली पड़ा हुआ है.
ये भी पढ़ेंः ऊना हमीरपुर रेल लाइन के लिए बजट राशि पर बोले अनुराग ठाकुर, कांग्रेस की पूर्व सरकार पर साधा निशाना