हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM
top

प्रदेश के पांचों नगर निगमों में चुनाव पार्टी चिह्न पर होंगे. डॉ. वाईएस परमार मेडिकल काॅलेज में माॅक ड्रिल का आयोजन किया गया. बंबर ठाकुर अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ आक्रामक हो गए हैं. पढ़ें शाम 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

पार्टी चिन्ह पर होंगे नगर निगम के चुनाव कैबिनेट ने दी मंजूरी

  • प्रदेश के पांचों नगर निगमों में चुनाव पार्टी चुनाव चिह्न पर होंगे. धर्मशाला के बाद हाल में सोलन, मंडी और पालमपुर को भी नगर निगम का दर्जा मिला है. कई क्षेत्रों में नगर निगम के लिए वांछित जनसंख्‍या पूरी नहीं हो पा रही थी जिसे साथ की पंचायतों को मिला कर पूरा किया गया.आज हुई कैबिनेट की बैठक में नियमों के संशोधन को मंजूरी दे दी गई है. अब दोनों ही राजनीतिक दलों में रणनीति बनना शुरू हो जाएगी.

स्वर्णिम हिमाचल थीम 'कल आज और कल' को लेकर नाहन में मॉक ड्रिल

  • डॉ. वाईएस परमार मेडिकल काॅलेज में माॅक ड्रिल का आयोजन किया गया. इसमें काॅलेज के सुरक्षा कर्मियों सहित स्टाफ को आपदा प्रबंधन से जुड़ी जानकारी दी गई. इस माॅक ड्रिल को देखने के लिए लोगों में भी खासा उत्साह देखा गया.

बीजेपी का गुणगान कर रहे कुछ कांग्रेसी नेताः बंबर ठाकुर

  • बंबर ठाकुर अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ आक्रामक हो गए हैं. बंबर ठाकुर ने आरोप लगाया है कि कुछ कांग्रेसी बीजेपी नेताओं का गुणगान करते रहते हैं. बंबर ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस का सच्चा सिपाही होने का दावा करने वाले यह नेता किसी भी मसले पर साथ नहीं देते

शहर की आबोहवा में घुल रहा जहर! नहीं बरती सावधानी तो पड़ सकता है भारी

  • यूं तो प्रदूषण का असर हर उम्र के लोगों पर होता है, लेकिन बुजुर्गों व बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने के कारण उन्हें खतरा अधिक होता है. बच्चे यदि लंबे समय तक प्रदूषित वातारण में रहते हैं तो उनके फेफड़ों का विकास प्रभावित होता है और इसकी कार्य क्षमता उतनी नहीं रहती, जितनी होनी चाहिए.

तेंदुए की खाल के साथ पकड़े गए आरोपियों को 6 मार्च तक न्यायिक हिरासत

  • तेंदुए की खाल के मामले में गिरफ्तार 7 लोगों को 6 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. सोमवार को इन सभी आरोपियों को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी देहरा शीतल शर्मा की अदालत में पेश किया गया. डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने मामले की पुष्टि की है.

CID को 3 हजार और फर्जी डिग्रियां बेचे जाने के मिले सबूत

  • मानव भारती विश्वविद्यालय में दबिश के दौरान 55 हार्ड डिस्कों को कब्जे में लिया था, जिनमें से अब तक 20 के डाटा को खंगाला जा चुका है. अभी तक कुल 41 हजार डिग्रियां मिली हैं, जिनमें से 36 हजार के फर्जी होने और पांच हजार के सही होने की हिमाचल प्रदेश निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग पुष्टि कर चुका है.

यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों को मिली जमानत

  • युवा कांग्रेस हमीरपुर के ब्लॉक अध्यक्ष अश्वनी कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार जनता की आवाज को दबाने के लिए दमनकारी नीतियां अपना रही है. प्रदेश और देश की जनता बढ़ रही महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है और हिमाचल प्रदेश सरकार विरोध प्रदर्शनों से विचलित होकर पुलिस को आगे कर कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे और पुलिस का दबाव बना रही है.

कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलपति एचके चौधरी की ईटीवी भारत से खास बातचीत

  • कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलपति प्रोफेसर एचके चौधरी ने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति बनने के बाद उनका प्रयास 'हर कृषक का हो सही विकास' नारे की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि उनके वैज्ञानिकों को अनुसंधान करने के लिए एक चैलेंज दिया जाता है उसी पर खरा उतर कर वैज्ञानिक खेतों तक पहुंचते हैं.

हमीरपुर में JBT काउंसलिंग शुरु

  • हमीरपुर में जेबीटी भर्ती प्रक्रिया 23 फरवरी से शुरू हो गई है. उप-निदेशक बी.के. नड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि जेबीटी की बैच वाइज भर्ती के लिए जिला के विभिन्न रोजगार कार्यालयों में से 155 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे.

महिला की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाए आरोप

  • डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन एवं अस्पताल के डॉक्टर पर एक महिला की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगााए हैं. इस मामले की लिखित शिकायत परिजनों ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन नाहन से की है. मृतक महिला के परिजनों ने कहा कि दर्द से कराह रहे मरीज को डॉक्टरों ने थप्पड़ मार दिए.
    About us Privacy Policy
    Terms & Conditions Contact us

    • ETV
    • ETV
    • ETV
    • ETV

    Copyright © 2019 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.
    ETV

    INSTALL APP

    ETV

    CHANGE STATE

    ETV

    SEARCH

    ETV

    MORE

      • About us
      • Privacy Policy
      • Terms & Conditions
      • Contact us
      • Feedback

      Copyright © 2019 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.