सोलन में आयोजित हुई जिलास्तरीय समीक्षा समिति बैठक, DC बोले लक्षित वर्गों तक पहुंचे योजनाओं का लाभ
Breaking

सोलन में डीसी केसी चमन ने आज विभिन्न योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की. इसी बीच उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष में बेटी है अनमोल योजना के प्रथम घटक के तहत जिला के 224 लाभार्थियों को अब तक लगभग 25.88 लाख रुपये की अनुदान राशि प्रदान की गई है. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय, पेयजल व्यवस्था को सुचारू रखने के दिए निर्देश.

सोलन: उपायुक्त केसी चमन ने आज एकीकृत बाल विकास योजना, पोषाहार व किशोरी योजना और महिलाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए गठित जिला स्तरीय अनुश्रवण व समीक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता की. इसी बीच उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं, बच्चों और किशोरियों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं. साथ ही सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं के लाभार्थियों का चयन निर्धारित मापदण्डों के अनुसार किया जाए ताकि लक्षित समूह विभिन्न योजनाओं के लाभ से वंचित न रहें.

18 हजार से ज्यादा बच्चों को घर पर मिला पोषाहार

केसी चमन ने बताया कि जिला में पोषाहार कार्यक्रम के तहत छ माह से तीन वर्ष तक के 18 हजार 761 बच्चों को कोविड-19 महामारी के कारण घर पर ही पोषाहार उपलब्ध करवाया गया है. 3 से 6 साल के बच्चों में 11 हजार 543 बच्चों, 1 हजार 892 गर्भवती महिलाओं सहित 12 किशोरियों को इस समयावधि में पोषाहार उपलब्ध करवाया गया है. उन्होंने बताया कि जिला के सभी समेकित बाल विकास अधिकारी अपने-अपने अधीन स्थापित आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था को सुचारू बनाए रखें, ताकि इन केंद्रों में पढ़ रहे बच्चों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो.

बेटी है अनमोल योजना जिला में सार्थक

डीसी ने बताया कि इस वित्त वर्ष में बेटी है. अनमोल योजना के प्रथम घटक के अंतर्गत जिला के 224 लाभार्थियों को अब तक लगभग 25.88 लाख रुपये की अनुदान राशि प्रदान की गई है. योजना के द्वितीय घटक में छात्रवृति योजना के तहत 1 हजार 338 छात्राओं को लगभग 18.69 लाख रुपये की छात्रवृति प्रदान की गई है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत 45 लाभार्थियों को 19 लाख 76 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई है. वहीं, विधवा पुनर्विवाह योजना के तहत 5 लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि के रूप में 2.50 लाख रुपये उपलब्ध करवाए गए हैं.

सशक्त महिला योजना के तहत पंचायत स्तर पर किए जाएंगे केंद्र स्थापित

केसी चमन ने बैठक में अगवत करवाया गया कि 15 महिलाओं को स्वरोजगार आरम्भ करने के लिए 75 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई है. सशक्त महिला योजना के तहत पंचायत स्तर पर सशक्त महिला केन्द्र गठित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि मदर टेरेसा मातृ सम्बल योजना के तहत जिला में 682 माताओं तथा 1004 शिशु लाभार्थियों को वित्तीय सहायता के रूप में 38 लाख 76 हजार 496 रुपये प्रदान किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: देहरा में CU के भवन निर्माण का रास्ता साफ, भूमि सीयू के नाम ट्रांसफर

    About us Privacy Policy
    Terms & Conditions Contact us

    • ETV
    • ETV
    • ETV
    • ETV

    Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.
    ETV

    INSTALL APP

    ETV

    CHANGE STATE

    ETV

    SEARCH

    ETV

    MORE

      • About us
      • Privacy Policy
      • Terms & Conditions
      • Contact us
      • Feedback

      Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.