खरूणी खड्ड से प्रदूषण बोर्ड ने भरे सैंपल, उद्योगों से निकलने वाले कचरे से दूषित हुआ पानी
Pollution

खरूणी खड्ड में दूषित पानी छोड़ने के मामले में प्रदूषण बोर्ड के अधिकारियों ने शुक्रवार को खड्ड के पानी के लिए सैंपल भरे. बीबीएनआईए के प्रधान संजय खुराना ने कहा कि टैंकरों के माध्यम से उद्योग केमिकल युक्त पानी क्षेत्र के नदी नालों में आ रहा है, जोकि चिंता का विषय है. उन्होंने सभी उद्योगपतियों से अपील की है कि वह कंपनी से निकलने वाले दूषित पानी को सीईटीपी तक पहुंचाए.

सोलनः बद्दी के खरूणी खड्ड में दूषित पानी छोड़ने के मामले में प्रदूषण बोर्ड के अधिकारियों ने शुक्रवार को खड्ड के पानी के लिए सैंपल भरे. जल्द ही इस सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद यह पता चल जाएगा कि यह दूषित पानी किस कंपनी का था. वहीं, लोगों का कहना है कि यहां पर टैंकरों के माध्यम से केमिकल युक्त पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे खड्ड का पानी जहरीला हो रहा है.

प्रदूषण बोर्ड के जेई अभय गुप्ता के नेतृत्व में टीम ने खरूणी खड्ड से सैंपल लिया. इस मौके पर पंचायत के प्रधान नामदेव भी उपस्थित रहे. ग्रामीणों का आरोप था कि कंपनी संचालकों को बोर्ड की कार्रवाई की भनक लगते हुए शुक्रवार को पानी नहीं छोड़ा गया.

वीडियो रिपोर्ट.

पंचायत से सहयोग की अपील

इस दौरान जेई ने पंचायत प्रधान और ग्रामीणों से कहा कि वह पंचायत की एक कमेटी बनाए और इस खड्ड में अवैध रूप से पानी डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई करवाने में विभाग की मदद करें. अगर टैंकर से पानी डाला जा रहा है तो उसे मौके पर पकड़े और पुलिस या आरटीओ के हवाले दे. इसके अलावा यह पानी किसी कंपनी का है तो संबंधित कंपनी के बारे में विभाग को सूचित करें. उन्होंने प्रदूषण को रोकने के लिए पंचायत से सहयोग की अपील की है.

पानी का किया जाए ट्रीटमेंट

वहीं, जानकारी देते हुए बीबीएनआई के प्रधान संजय खुराना ने कहा कि टैंकरों के माध्यम से उद्योग केमिकल युक्त पानी क्षेत्र के नदी नालों में आ रही है, जोकि चिंता का विषय है. उन्होंने सभी उद्योगपतियों से अपील की है कि वह कंपनी से निकलने वाले दूषित पानी को सीईटीपी तक पहुंचाए. साथ ही जो उद्यमी सीईटीपी के सदस्य नहीं है. उनके लिए भी ऐसा प्रावधान किया जाए कि उनसे कुछ चार्ज लेकर इस पानी को ट्रीटमेंट कराया जाए.

अवैध टैंकरों पर रोक

इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह जल्द ही टीसीपी, प्रदूषण विभाग, बीबीएनडीए व स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक कर अवैध रूप से चल रहे इन टैंकरों पर रोक लगाने पर विचार किया जाएगा. वहीं, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एसई प्रवीण गुप्ता ने बताया कि खरूणी खड्ड में केमिकल युक्त पानी छोड़ने के मामले में विभाग ने आज खड्ड के पानी के सैंपल लिए है.

साथ ही इसकी रिपोर्ट आने के बाद संबंधित विभाग के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. इससे क्षेत्र में कुछ जगह ऐसे भी पॉइंट निर्धारित किए हैं, जहां पर छोटे टैंकरों की ओर से सीवरेज या उद्योगों का पानी छोड़ा जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः 50 हजार एक्सटॉर्शन मनी के साथ पकड़ा गया आरोपी RTI एक्टिविस्ट, आज अदालत में किया जाएगा पेश

    About us Privacy Policy
    Terms & Conditions Contact us

    • ETV
    • ETV
    • ETV
    • ETV

    Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.
    ETV

    INSTALL APP

    ETV

    CHANGE STATE

    ETV

    SEARCH

    ETV

    MORE

      • About us
      • Privacy Policy
      • Terms & Conditions
      • Contact us
      • Feedback

      Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.