
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब में सरेआम गुंड़ागर्दी करके नगर निकाय चुनाव लड़े गए है, जिससे लोकतंत्र की हत्या हुई है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों में इसका जबाव मिलेगा. इसके अलावा उन्होंने पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि विधानसभा चुनावों में पंजाब में कमल खिलेगा, यह निश्चित है.
बिलासपुरः केंद्रीय वित्त काॅरपाॅरेट मामले राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल और पंजाब में चुनावों के समय ऐसी घटनाएं भी सामने आई हैं जिसमें कुछ उम्मीदवारों को नॉमिनेशन भी फाइल नहीं करने दिया गया है, जो लोकतंत्र की हत्या है. उन्होंने कहा कि देश की जनता अब स्वच्छ व स्वस्थ्य लोकतंत्र की मांग कर रही है.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि ममता सरकार में हत्या और हिंसा की घटनाएं हुई हैं और होती आ रही हैं. बंगाल के लोग भ्रष्टाचारों से मुक्त होना चाहते हैं, जिसका जवाब अब चुनावों में हम नहीं बल्कि बंगाल की जनता देगी.
'पंजाब में नगर निकाय चुनाव लोकतंत्र की हुई हत्या'
अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश में लोकतंत्र की नींव पंचायती चुनाव होते हैं. हिमाचल में भी पंचायती चुनाव हुए और भाजपा ने अच्छे बहुमत से जीत हासिल की है, लेकिन पंजाब में सरेआम गुंडागर्दी करके नगर निकाय चुनाव लड़े गए हैं, जिससे लोकतंत्र की हत्या हुई है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों में इसका जबाव मिलने जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः- भांबला में प्रस्तावित जमीन पर आईटीआई भवन बनाने की मांग, लोगों ने भेजा ज्ञापन
अनुराग ठाकुर ने कहा कि बंगाल चुनावों में इस बार बीजेपी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार का बोलबाला हो चुका है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की लचर कार्यशैली के कारण तृणमूल कांग्रेस का अलविदा होना शतप्रतिशत तय है. इसके अलावा उन्होंने पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा कि पंजाब विधानसभा चुनावों में इस बार कमल खिलेगा, यह निश्चित है.
अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर लगाए आरोप
अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब कांग्रेस सरकार ने भाजपा सहित अन्य दलों के उम्मीदवारों को डरा धमका कर लोकतंत्र की हत्या की है, लेकिन विधानसभा चुनावों में पंजाब की जनता लोकतंत्र की हत्या नहीं होने देगी.
ये भी पढ़ेंः- कोटलानाला में पेड़ गिरने से गाड़ियों को नुकसान, लोगोंं ने प्रशासन पर लापरवाही के लगाए आरोप