जयराम सरकार मियादी बुखार से पीड़ित, बीजेपी सरकार से लोग परेशानः राम लाल ठाकुर
nainadeci

श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के विधायक राम लाल ठाकुर ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला साधा है. राम लाल ठाकुर ने कहा कि बीजेपी शासनकाल में महिलाओं से छेड़छाड़ के मामलों में वृद्धि हुई है. महंगाई पर ठाकुर ने कहा कि जनता को दो वक्त की रोटी का प्रबंध करना मुश्किल हो रहा है.

बिलासपुरः बिलासपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के विधायक राम लाल ठाकुर ने कहा कि विकास के मामले में डबल, ट्रिपल इंजन का दावा करने वाली बीजेपी सरकार की कथनी और करनी का फर्क देश की जनता को पता लग गया है.

सुशासन की डींगे हांकने वाले बीजेपी नेता देश की जनता को महंगाई, बेरोजगारी और कुशासन देकर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं, लेकिन सरकार से जनता जानना चाहती है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में क्या किया. आगामी विधानसभा सत्र में सरकार को अपनी कारगुजारियां जनता के बीच रखनी होंगी.

वीडियो.

ये भी पढ़ें: पार्टी चिन्ह पर होंगे नगर निगम के चुनाव, कैबिनेट ने दी मंजूरी

कोरोना के दौरान खर्च का ब्योरा दे सरकार

विधायक राम लाल ठाकुर ने कहा कि कोरोना काल के शुरुआती दौर में प्रदेश सरकार ने कोरोना की रोकथाम के लिए कितने प्रयास किए और कितना खर्च किया और केंद्र सरकार ने कितने वेंटिलेटर प्रदेश को भेजे, इसका ब्योरा भी जनता को दिया जाए.

उन्होंने कहा कि एनपीएस से कर्मचारी परेशान हैं. सरकार इनके लिए स्पष्ट नीति का निर्धारण करे. राम लाल ठाकुर ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को प्रदेश में हाल दयनीय है. कोरोना को लेकर अभी यदि लापरवाही बरती, तो यहां भी हालात महाराष्ट्र और केरल की तरह होने वाले हैं.

बीजेपी शासनकाल में छेड़छाड़ के मामलों में वृद्धि

विधायक राम लाल ठाकुर ने कहा कि बीजेपी शासनकाल में महिलाओं से छेड़छाड़ के मामलों में वृद्धि हुई है. प्रदेश में कानून-व्यवस्था राम भरोसे है. महंगाई को लेकर शोर करने वाले बीजेपी नेता अब चुप हैं.

ठाकुर ने कहा कि जनता को दो वक्त की रोटी का प्रबंध करना मुश्किल हो रहा है. राम लाल ठाकुर ने कहा कि इन दिनों बीजेपी सरकार मियादी बुखार से ग्रसित है. बीजेपी का मिशन रिपीट का सपना कभी पूरा नहीं हो सकेगा.

ये भी पढ़ें: पर्यटन विकास निगम ने बढ़ाया अपना बेड़ा

    About us Privacy Policy
    Terms & Conditions Contact us

    • ETV
    • ETV
    • ETV
    • ETV

    Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.
    ETV

    INSTALL APP

    ETV

    CHANGE STATE

    ETV

    SEARCH

    ETV

    MORE

      • About us
      • Privacy Policy
      • Terms & Conditions
      • Contact us
      • Feedback

      Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.