हिमाचल में जनता जागरूक और व्यवस्था परिवर्तन को तैयारः रत्नेश गुप्ता
आम

आम आदमी पार्टी के हिमाचल प्रदेश प्रभारी रत्नेश गुप्ता ने बिलासपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी 68 की 68 सीटों पर तैयारी करके चुनाव लड़ना चाहती है और इसके लिए पूरे प्रदेश में संगठन विस्तार पिछले 3 महीनों से किया जा रहा है.

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश में जनता जागरूक है और व्यवस्था परिवर्तन को तैयार है. आम आदमी पार्टी 68 की 68 सीटों पर तैयारी करके चुनाव लड़ना चाहती है और इसके लिए पूरे प्रदेश में संगठन विस्तार पिछले 3 महीनों से किया जा रहा है. यह बात आम आदमी पार्टी के हिमाचल प्रदेश प्रभारी रत्नेश गुप्ता ने बिलासपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही.

उनके साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी, सह प्रभारी सचिन राय और सोशल मीडिया एवं मीडिया प्रभारी शेष पाल सकलानी भी उपस्थित थे. गुप्ता ने कहा कि नगर निगम के चुनावों के लिए पूरी तैयारी आम आदमी पार्टी ने कर ली है और सभी नगर निगम चुनावों में वह अपने प्रत्याशी उतारेगी.

वीडियो रिपोर्ट.

उन्होंने कहा कि हाल ही में संपन्न हुए पंचायती राज चुनावों में विभिन्न पदों के लिए आम आदमी पार्टी ने 40 प्रधान प्रधान और बीटीसी के सदस्य खड़े किए थे जिनमें से 36 पर आम आदमी पार्टी विजई रही है. जिससे यह लगता है कि हिमाचल प्रदेश की जनता भी दिल्ली मॉडल अपनाना चाहती है. उन्होंने बताया कि दिल्ली में 200 यूनिट बिजली मुफ्त मिल रही है वहीं, 20000 लीटर पानी भी मुफ्त दिया जा रहा है.

'दिल्ली सरकार शहीद फौजी के परिवार को एक करोड़ रुपए की राशि देती है'

विश्व स्तर की शिक्षा बच्चों को उपलब्ध करवाई जा रही है. वहीं, अस्पताल व्यवस्था भी विश्व स्तर की करने के बाद मोहल्ला क्लीनिक बहुत सफल हुए हैं. उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश के दौरे में उन्होंने पाया कि प्रदेश के अधिकतर लोग फौज में भर्ती हैं और फौज में शहीद होने पर हिमाचल सरकार द्वारा कुछ अधिक उस शहीद परिवार के लिए नहीं किया जाता, जबकि दिल्ली सरकार द्वारा हर शहीद फौजी के परिवार को एक करोड़ रुपए की राशि दी जाती है.

वहीं, इस बार उन्होंने कोरोना वारियर्स को भी एक करोड रुपए की राशि उपलब्ध करवाई है. उन्होंने बताया कि अक्सर यह प्रश्न उठता है कि दिल्ली सरकार इतने विकास के कार्य कैसे कर रही है तो इसका एकमात्र जवाब है कि दिल्ली सरकार ने भ्रष्टाचार मुक्त शासन दिया है और उदाहरण के तौर पर जो फ्लाईओवर ढाई सौ करोड़ में बना था उसे डेढ़ सौ करोड़ में बनाया जा रहा है और इस तरह से बचा हुआ पैसा विकास कार्यों में लगाया जाता है.

उन्होंने बताया कि जब दिल्ली सरकार में आम आदमी पार्टी ने सत्ता संभाली थी तो 30 हजार करोड़ रुपए का बजट था जो कि अब 66 हजार करोड़ रूपए हो चुका है . उन्होंने हिमाचल सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि उनके दौरे के दौरान कई स्थानों पर ऐसे मामले सामने आए हैं. जहां 10 और 15 सालों में सड़क तक नहीं बनी जबकि उसके लिए वर्षों पहले बजट रखा गया था. अभी भी उस क्षेत्र के लोगों को पैदल चलना पड़ता है.

सीमेंट हिमाचल में महंगा है और दिल्ली में सस्ता

उन्होंने बताया कि बिजली और सीमेंट का उत्पादन हिमाचल में होता है, लेकिन यह यहां पर महंगा है, जबकि बाहर के राज्यों में सस्ता है. उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश के लोग भी चाहते हैं कि यहां सरकार भ्रष्टाचार मुक्त हो और आम आदमी पार्टी इस तरह की सरकार देने के लिए सक्षम है.

उन्होंने हिमाचल प्रदेश की एकमात्र हेरिटेज लाइन रेलवे लाइन कालका शिमला को निजी क्षेत्र में देने का विरोध किया और कहा कि यह गलत निर्णय है. जिसका आम आदमी पार्टी पूर्णतया विरोध करेगी इस अवसर पर आम आदमी पार्टी किसान मोर्चा का अध्यक्ष रविंद्र मान को बनाने की घोषणा भी की गई. पत्रकार वार्ता में बिलासपुर के सभी आम आदमी पार्टी के नेता जिनमें पूर्णद्र मोहन कश्यप, डॉ. तेज प्रताप पांडेय, अमर सिंह चौधरी व आशीष गौतम भी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें- सुरेश कश्यप का दावा: रिपीट होगी भाजपा सरकार, जयराम ठाकुर ही बनेंगे सीएम

    About us Privacy Policy
    Terms & Conditions Contact us

    • ETV
    • ETV
    • ETV
    • ETV

    Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.
    ETV

    INSTALL APP

    ETV

    CHANGE STATE

    ETV

    SEARCH

    ETV

    MORE

      • About us
      • Privacy Policy
      • Terms & Conditions
      • Contact us
      • Feedback

      Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.