
चंबा की पंचायत खणी में सोमवार को नवनिर्वाचित पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों से संवाद के लिए आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए भरमौर-पांगी विधानसभा क्षेत्र के विधायक जिया लाल कपूर ने कहा कि खणी में ही एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का निर्माण होगा. विधायक ने कहा कि जल्द ही खणी में स्कूल भवन का निर्माण कार्य आरंभ किया जाएगा.
चंबा: उपमंडल के खणी में ही एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का निर्माण होगा. पंचायत खणी में सोमवार को नवनिर्वाचित पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों से संवाद के लिए आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए भरमौर-पांगी विधानसभा क्षेत्र के विधायक जिया लाल कपूर ने यह बात कही. विधायक ने कहा कि जल्द ही खणी में स्कूल भवन का निर्माण कार्य आरंभ किया जाएगा.
दरअसल क्षेत्र में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की खणी के बजाय किसी अन्य जगह बनाने की चर्चाएं चल रही थी. जिसके चलते गत दिनों ग्रामीणों ने भी खणी में बैठक का आयोजन का स्कूल निर्माण में हो रही देरी पर कड़ा रोष जाहिर किया था. साथ ही एलान किया था कि खणी के बजाय अन्य जगह पर स्कूल शिफ्ट किया जाता है, तो ग्रामीण आंदोलन की राह पर चलने के लिए मजबूर हो जाएंगें.

लिहाजा विधायक ने ग्रामीणों के बीच स्कूल निर्माण को लेकर पैदा हुई भ्रम की स्थिति से पर्दा हटा दिया है. उन्होंने साफ किया है कि खणी में ही एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि परोह-ग्रीमा, ब्राम्हणी-खलेली और मुख्य सड़क से चागुईं संपर्क मार्ग के निर्माण के लिए कार्य योजना को तैयार किया गया है.
विभागीय औपचारिकताओं को जल्द पूर्ण करने के निर्देश
उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कार्य शुरू करने के लिए विभिन्न विभागीय औपचारिकताओं को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए. उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि सड़क के निर्माण के लिए भूमि दान करने में स्वेच्छा से आगे आएं. सड़क निर्माण के लिए विभाग के नाम भूमि को स्थानांतरण करने की प्रक्रिया में विभाग का सहयोग करें.
आयुष्मान भारत और हिम केयर में पंजीकरण का भी आह्वान
उन्होंने क्षेत्र की महिलाओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ग्रहणी सुविधा योजना से छूटे हुए परिवारों को जल्द गैस सिलेंडर की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी . उन्होंने इस दौरान लोगों को महत्वकांक्षी योजना आयुष्मान भारत और हिम केयर में पंजीकरण और कार्ड बनाने का भी आह्वान किया. विधायक जियालाल कपूर ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र भरमौर में चालू वित्त वर्ष के दौरान ग्रामीण संपर्क सड़कों के निर्माण पर लगभग 16 करोड़ रुपयों की राशि को जनजातीय उपयोजना के तहत व्यय करने का प्रावधान रखा गया है.
इस मौके पर एडीएम भरमौर पीपी सिंह, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंकित शर्मा, डीएफओ भरमौर सन्नी वर्मा, जिला परिषद के खणी वार्ड सदस्य एवं जिला भाजयुमो अध्यक्ष अनिल कुमार, उपाध्यक्ष पंचायत समिति भरमौर कमलेश कुमार ,ग्राम पंचायत खणी के प्रधान शाम ठाकुर, उप प्रधान ग्राम पंचायत खणी सुनील कुमार, जिला भाजपा सचिव इंद्र सिंह ठाकुर समेत अन्य मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- सोलन में अतिक्रमण से चरमरा रही व्यवस्था, कागजों तक ही सीमित सरकार-प्रशासन के दावे