
अनुसूचित जाति जनजाति निगम के उपाध्यक्ष जय सिंह सरकार की योजनाओं को गांव-गांव जाकर बता रहे हैं. रविवार को चंबा जिला की ग्राम पंचायत थनेई कोठी में लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी.
चंबा: हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति निगम के उपाध्यक्ष जय सिंह सरकार की योजनाओं को गांव-गांव जाकर बता रहे हैं. रविवार को चंबा जिला की ग्राम पंचायत थनेई कोठी में लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी. साथ ही कहा कि हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति विकास निगम युवाओं को महिलाओं को युवतियों को कई तरह की योजनाओं से अवगत करवा रहा है. केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाएं.
सरकार की इन योजनाओं का उठाएं लाभ
उपाध्यक्ष जय सिंह ने कहा कि जयराम सरकार के नेतृत्व में हिमाचल धुआं मुक्त राज्य बना है. अब तक दो लाख 51 हजार परिवारों को मुफ्त में चूल्हा और गैस सिलेंडर दिए गए हैं. सहारा योजना के तहत चलने फिरने में असमर्थ लोगों को तीन हजार रुपये महीना की मासिक पेंशन का भी प्रावधान किया गया है. वृद्धा अवस्था पेंशन की आयु सीमा घटाकर 80 से 70 साल कर दिया गया है.
पढ़ें: सीएम का विपक्ष पर निशाना, बोले: लंबे समय तक सत्ता में रहने वाले लोग कर्ज के लिए दोषी
वहीं, एससी एसटी विकास निगम के तहत भी लोगों को सिलाई सेंटर,मोटर मैकेनिक, ब्यूटिशन, कंप्यूटर कोर्स के प्रशिक्षण की सुविधा है. लोगों से अपील की है कि वह इन योजनाएं का फायदा उठाएं.
पढ़ें: आशा कार्यकर्ताओं ने सीएम जयराम से की मुलाकात, अपनी मांगों से करवाया अवगत