
पेट्रोल-डीजल की कीमत और महंगाई के विरोध में हमीरपुर में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री भी मौजूद रहे. नेता प्रतिपक्ष ने राज्य और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.
हमीरपुरः राज्य कार्यकारिणी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर ने तेल की बढ़ती कीमतों, मंहगाई व किसान विरोधी नीतियों के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया. विरोध रैली भोटा चौक, गांधी चौक से होते हुए डीसी कार्यालय पहुंची.
कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी
रैली के दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने खूब नारेबाजी की. रैली की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने की, जबकि नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री रैली में विशेष रूप से मौजूद रहे.
पढ़ें- कांगड़ा में 12वीं के छात्र ने सीएम को सौंपा 1 लाख 71 हजार रुपये का चेक, यहां से मिली थी राशि
नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार पर साधा निशाना
नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि किसानों के मुद्दे को घर-घर तक पहुंचाया जाएगा. किसानों की दुर्दशा होने के कारण पंजाब का नतीजा भाजपा के विरोध में आया है. पंजाब में तो भाजपा का कोई नेता किसी गली मोहल्ले में भी नहीं जा सकता है. नेता विपक्ष ने कहा कि जयराम सरकार यह स्पष्ट करें कि वह किसानों के साथ हैं या नहीं.
70 के करीब कार्यकर्ता रहे मौजूद
कांग्रेस की इस रैली में 70 के करीब कार्यकर्ता मौजूद रहे. जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ प्रदर्शन रैली में सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा, पूर्व विधायिका अनिता वर्मा, पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता दीपक शर्मा मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: 4.75 करोड़ से बनेगा देश की दूसरी सबसे पुरानी नगर परिषद को नया ऑफिस, ये होंगी सुविधाएं