
भोरंज के अंतर्गत टिक्कर भरयाइयां में एक फर्नीचर इंडस्ट्री में रात करीब 3 बजे इंडस्ट्री में आग लग गई. अग्निकांड में आरा मशीन, लकड़ी, फर्नीचर व मारुति 800 गाड़ी भी जलकर राख हो गई है.
भोरंज/हमीरपुर: उपमण्डल भोरंज के अंतर्गत टिक्कर भरयाइयां में एक फर्नीचर की इंडस्ट्री जलकर राख हो गई. अग्निकांड में आरा मशीन, लकड़ी, फर्नीचर व मारुति 800 गाड़ी भी जलकर राख हो गई है. जिससे इंडस्ट्री मालिक का लाखों रुपये का नुकसान हो गया है.
जानकारी के अनुसार रणजीत सिंह पुत्र राम नाथ गांव भ्याड़ तहसील भोरंज जिला हमीरपुर से है. जिसकी फर्नीचर के इंडस्ट्री टिक्कर भरयाइयां के पास है. रात करीब 3 बजे इंडस्ट्री में आग लग गई. जब आग की लपटें उठनी लगी तो इंडस्ट्री के नजदीकी रह रहे लोगों ने आग लगने की सूचना इंडस्ट्री मालिक को दी. आग लगने की सूचना मिलते ही रणजीत मौके पर पहुंच गया. ग्रामीणों ने भी आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन काबू नहीं पाया जा सका. इसके साथ ही लोगों नेा फायर ब्रिगेड हामीरपुर को भी इसकी सूचना दी, लेकिन आग पर काबू नही पाया जा सका और जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक सब राख हो चुका था.

अग्निकांड में लाखों का नुकसान
गनीमत यह रही कि साथ लगते घरों में आग नहीं लगी नहीं तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था. आग लगने इंडस्ट्री के अंदर रखी आरा मशीन, लकड़ी, मोटरें, रेडी फर्नीचर व इंडस्ट्री के बहार खड़ी एक कार सब जलकर रख हो गया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
एसएचओ भोरंज सीआर चौधरी भी मौके पर पहुंचे
आग लगने की सूचना मिलते ही भोरंज पुलिस विभाग से अपनी टीम के साथ एसएचओ भोरंज सीआर चौधरी भी मौके पर पहुंच गए थे, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. वहीं, इस बारे तहसीलदार भोरंज अमर सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय हल्का पटवारी के घटना का मौका देखकर नुकसान का आंकलन करने को कहा गया है.
ये भी पढ़ें: निजी स्कूलों ने बच्चों से मांगी कोरोना रिपोर्ट, आईजीएमसी की लाइनों में लगने को मजबूर छात्र