
हमीरपुर में जेबीटी भर्ती प्रक्रिया 23 फरवरी से शुरू हो गई है. उप-निदेशक बी.के. नड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि जेबीटी की बैच वाइज भर्ती के लिए जिला के विभिन्न रोजगार कार्यालयों में से 155 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे.
हमीरपुर: जिला हमीरपुर में जेबीटी भर्ती प्रक्रिया पर हाईकोर्ट के स्थगन के आदेशों के बाद नई तिथियां निर्धारित की गई थी. 23 फरवरी से जेबीटी की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है. हाईकोर्ट के आदेशों के मुताबिक 23 फरवरी को जिला के अभ्यर्थी, 24 फरवरी को जिला के बाहर के अभ्यर्थी और 25 फरवरी को बीएड के अभ्यर्थी काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं.
155 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी
प्रारंभिक शिक्षा बोर्ड के उप-निदेशक बी.के. नड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि जेबीटी की बैच वाइज भर्ती के लिए जिला के विभिन्न रोजगार कार्यालयों में से 155 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे. इनमें दोपहर तक 71 अभ्यर्थी काउंसलिंग में पहुंचे.
ये भी पढ़ें : पर्यटन विकास निगम ने बढ़ाया अपना बेड़ा
कोर्ट के आगामी आदेशों के बाद होगी भर्ती
जेबीटी भर्ती प्रक्रिया का यह मामला अभी कोर्ट में लंबित है, इसलिए अभी केवल काउंसलिंग हो रही है. आगामी आदेशों के बाद ही भर्ती प्रक्रिया का परिणाम घोषित किया जाएगा.
बीएड अभ्यर्थियों की याचिका पर कोर्ट ने पहले भर्ती प्रक्रिया को स्थगित कर दिया था, लेकिन आदेशों में संशोधन करते हुए हाईकोर्ट ने भर्ती प्रक्रिया को हरी झंडी दे दी है. परिणाम हाईकोर्ट के आगामी आदेशों के बाद ही घोषित होगा.
ये भी पढ़ें: निजी स्कूलों की मनमानी पर लगेगी लगाम