
युवा कांग्रेस हमीरपुर के ब्लॉक अध्यक्ष अश्वनी कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार जनता की आवाज को दबाने के लिए दमनकारी नीतियां अपना रही है. प्रदेश और देश की जनता बढ़ रही महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है और हिमाचल प्रदेश सरकार विरोध प्रदर्शनों से विचलित होकर पुलिस को आगे कर कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे और पुलिस का दबाव बना रही है.
हमीरपुरः यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों को जमानत मिल गई है. पिछले दिनों जिला मुख्यालय के गांधी चौक पर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ मंहगाई के मुद्दे पर प्रदर्शन किया था. इस प्रदर्शन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया गया था, जिसके बाद सदर थाना में केस दर्ज किया गया.
युवा कांग्रेस हमीरपुर के ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा
युवा कांग्रेस हमीरपुर के ब्लॉक अध्यक्ष अश्वनी कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार जनता की आवाज को दबाने के लिए दमनकारी नीतियां अपना रही है. प्रदेश और देश की जनता बढ़ रही महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है और हिमाचल प्रदेश सरकार विरोध प्रदर्शनों से विचलित होकर पुलिस को आगे कर कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे और पुलिस का दबाव बना रही है. उन्होंने कहा कि यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ हर मंच पर सरकार का विरोध करेंगे.
ये भी पढ़ेंः मशरूम उत्पादन में देश का गौरव बना हिमाचल
यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों का कहना है कि अगर एक पुतले जलाने से प्रशासन इतनी त्वरित कार्रवाई कर एक दर्जन कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज कर सकता है तो फिर दिल्ली में धरने पर बैठे 100 से ज्यादा किसानों की मौत पर क्यों कुछ नहीं किया जा रहा है.
सड़कों पर उतरेगी युवा कांग्रेस
युकां नेता ने कहा कि वह पुलिस प्रशासन को भी आगाह करना चाहते हैं कि इस तरह राजनीतिक द्वेष और राजनीतिक दबाव के चलते हमारे कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे ना बनाए जाएं. विरोध प्रदर्शन देश के जनता के हित में है. उसे दबाने की कोशिश न की जाए. यही क्रम जारी रहा तो युवा कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी और इस विरोध प्रदर्शन को और तेज करेगी.
ये भी पढ़ें: सिंचाई नहरों का हाल बेहाल, पानी की गिरती गुणवत्ता से किसान परेशान