
तिब्बतियों के धर्मगुरु दलाई लामा ने अमेरिका में तिब्बत हाउस के 34वें वार्षिक कार्यक्रम के मौके पर तिब्बती संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा देने में अपने महत्वपूर्ण योगदान के लिए संगठन को धन्यवाद संदेश भेजा है. दलाई लामा ने कहा कि यू.एस. में तिब्बत हाउस की स्थापना करके एक महान कार्य किया.
धर्मशाला: तिब्बतियों के धर्मगुरु दलाई लामा ने अमेरिका में तिब्बत हाउस के 34वें वार्षिक कार्यक्रम के मौके पर तिब्बती संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा देने में अपने महत्वपूर्ण योगदान के लिए संगठन को धन्यवाद संदेश भेजा है. दलाई लामा ने कहा है कि यह एक महान बात है कि तिब्बती संस्कृति को न केवल तिब्बतियों के बीच संरक्षित किया गया है, बल्कि बाहरी दुनिया को भी दिखाया गया है.
तिब्बती संस्कृति और परंपरा को दिखाने का एक नया अवसर
दलाई लामा ने कहा जब हम शरणार्थी बने और भारत में आए तो एक तरह से यह दुखद था, लेकिन दूसरे तरीके से यह बाहरी दुनिया को तिब्बती संस्कृति और परंपरा को दिखाने का एक नया अवसर था. जैसा कि तिब्बती बौद्ध धर्म मान्यता प्राप्त कर रहा था. दलाईलामा ने तिब्बती बौद्ध धर्म और संस्कृति के प्रति उनके उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने यू.एस. में तिब्बत हाउस की स्थापना करके एक महान कार्य किया. इससे तिब्बती संस्कृति और तिब्बती बौद्ध परंपरा को बढ़ावा देने में एक जबरदस्त मदद करते हैं जो नालंदा परंपरा से प्रेरित है. उन्होंने इसका अध्ययन किया.
उन्होंने बताया कि इस परंपरा ने लामावाद के तिब्बती युग-युगीन धार्मिक व्यवहार को प्रतिस्थापित कर दिया है, क्योंकि कई वैज्ञानिकों ने तिब्बत बौद्ध धर्म में गहरी रुचि दिखाना शुरू कर दिया है. दलाई लामा ने कहा कि मैं अपने लंबे समय के दोस्त बॉब थुरमन और उन लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने उनकी मदद की है.
ये भी पढ़ेंः- महिला मोर्चा ने भुंतर में किया मुख्यमंत्री का स्वागत, विधायक सुरेंद्र शौरी भी रहे मौजूद
ये भी पढ़ेंः- फोरलेन संघर्ष समिति की हुई बैठक, उठाई ये मांग