
प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कंपार्टमेंट एडीशनल सब्जेक्ट के ऑनलाइन फार्म भरने की तारीख को बढ़ा दिया है. छात्र 22.2. 2021 तक 2000 रुपये लेट फीस के साथ प्रवेश पत्र ऑनलाइन भर सकेंगे.
धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मार्च-अप्रैल 2021 में होने वाली कंपार्टमेंट एडीशनल सब्जेक्ट के ऑनलाइन फार्म भरने की तारीख को बढ़ा दिया है. प्रदेश शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉक्टर सुरेश कुमार सोनी ने जानकारी देते हुए शुक्रवार को बताया कि बोर्ड कंपार्टमेंट एडिशनल सब्जेक्ट (डिप्लोमा होल्डर के साथ) अंग्रेजी के लिए इंप्रूवमेंट और परफॉर्मेंस के पात्र परीक्षार्थियों के लिए 2000 रुपये लेट फीस के साथ प्रवेश पत्र ऑनलाइन भर सकेंगे. पूर्व निर्धारित तिथि 15.2.021 को परीक्षार्थी हित में 22.2.2021 तक बढ़ा दिया गया है.
22 फरवरी तक कर सकेंगे आवेदन
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि मैट्रिक और जमा दो श्रेणी के पात्र परीक्षार्थी अब अपने प्रवेश पत्र संबंधित विद्यालय के माध्यम से लेट फीस के साथ 22.2. 2021 तक केवल ऑनलाइन प्रेषित करवा लें. इसके बाद किसी भी तरह के आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा.
पढ़ें: प्रदेश में 21 से 23 फरवरी तक मौसम खराब रहने की संभावना, येलो अलर्ट जारी
पढ़ें: देहरा में CU के भवन निर्माण का रास्ता साफ, भूमि सीयू के नाम ट्रांसफर