
मझेड़ा जिला परिषद वार्ड से नव निर्वाचित पार्षद संजय राणा का जालग पहुंचने पर लोगों ने जोरदार स्वागत किया. वहीं, संजय राणा ने कहा कि चुनाव के दौरान उन्होंने जो अपना घोषणापत्र जारी किया था, उन्हीं घोषणाओं को पांच वर्षों के भीतर पूरा कर मझेड़ा वार्ड के लोगों की आशाओं पर खरा उतरने की वो पूरी कोशिश करेंगे.
जयसिंहपुर/कांगड़ा: जिला कांगड़ा के मझेड़ा जिला परिषद वार्ड से नव निर्वाचित पार्षद संजय राणा का जालग, सुआं और द्रमन के लोगों ने जालग पहुंचने पर बैंड बाजों के साथ स्वागत किया. इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए संजय राणा ने कहा कि मझेड़ा जिला परिषद वार्ड के लोगों ने उन्हें भरपूर प्यार और आशीर्वाद दिया है जिसके लिए वो सदा उनके आभारी रहेंगे.
घोषणाओं में किए गए वादों को करेंगे पूरा
संजय राणा ने कहा कि चुनाव के दौरान उन्होंने जो अपना घोषणापत्र जारी किया था, उन्हीं घोषणाओं को पांच वर्षों के भीतर पूरा कर मझेड़ा वार्ड के लोगों की आशाओं पर खरा उतरने की वो पूरी कोशिश करेंगे. इस अवसर पर जालग के उप प्रधान राकेश पटियाल, पूर्व प्रधान ओम प्रकाश धीमान और स्पोर्ट्स क्लब जालग के सचिव दिनेश पटियाल ने जालग और आस पास के गांवों की समस्याओं के बारे में संजय राणा को अवगत करवाया. संजय राणा ने बताया कि जो काम उन्हें बताए गए हैं, उन्हें वो पूरा करवाएंगे.
'जोगिंदर को बनाकर देंगे मकान'
वहीं, जालग के दलित समुदाय से संबंधित मूक बधिर जोगिंदर कुमार की दयनीय के बारे में संजय राणा ने कहा कि वो जोगिंदर को एक कमरे का मकान अपनी तरफ से बना कर देंगे. इस अवसर पर जालग यूथ स्पोर्ट्स क्लब, शिव शक्ति महिला मंडल लंघा सहित सुआं, जालग और द्रमन के लोगों ने संजय राणा को सम्मानित भी किया.
ये भी पढ़ेंः- बिलासपुर में नियमों की अवहेलना पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सख्त
ये भी पढ़ें- अटल टनल बनने से लाहौल के लोगों को सुविधा, स्पीति के लिए 'दिल्ली अभी भी दूर'