हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 3 PM
top

नगर परिषद नाहन को एक साल के भीतर अपना नया कार्यालय मिल जाएगा. कुल्लू में स्थित पीर बाबा लाले वाले की मजार की देखरेख एक हिंदू परिवार कर रहा है.हमीरपुर जिला में जेबीटी भर्ती प्रक्रिया की नई तिथियां निर्धारित की गई हैं...पढ़ें हिमाचल की 10 बड़ी खबरें.

4.75 करोड़ से बनेगा देश की दूसरी सबसे पुरानी नगर परिषद का नया ऑफिस

  • नगर परिषद नाहन को एक साल के भीतर अपना नया कार्यालय मिल जाएगा. करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाले इस कार्यालय का कार्य शुरू हो गया है. करीब 4 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत से नगर परिषद के नए कार्यालय का निर्माण पुराने कार्यालय के स्थान पर ही किया जा रहा है.

Action! पंचायत फंड हड़पने पर विजिलेंस ने जांच के बाद अदालत में दायर किए आरोप पत्र

  • नाहन और धर्मशाला में पूर्व प्रधानों और उप प्रधानों सहित सरकारी कर्मचारियों, अधिकारियों के खिलाफ धांधलियां कर सरकारी पैसा हड़पने के अलग-अलग मामलों में प्रदेश विजिलेंस ने अदालत में आरोप पत्र दाखिल किए हैं. विजिलेंस ने बीते रोज भी तीन अलग-अलग मामलों में अलग-अलग जिलों में दूसरों मामलों में आरोप पत्र दाखिल किए थे.

50 हजार एक्सटॉर्शन मनी के साथ पकड़ा गया आरोपी RTI एक्टिविस्ट

  • 50 हजार की एक्सटॉर्शन मनी मामले के आरोपी आरटीआई एक्टिविस्ट को आज अदालत में पेश किया जाएगा. आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 383 और 384 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

हिंदू परिवार कर रहा है पीर बाबा की मजार की निगेहबानी

  • कुल्लू में स्थित पीर बाबा लाले वाले की मजार की देखरेख एक हिंदू परिवार कर रहा है. इस परिवार ने हिंदू, मुस्लिम भाई-भाई वाली मिसाल को सच कर दिया है. इस मजार पर सालों से हिंदू-मुस्लिम परिवार माथा टेकने के लिए आते हैं. लोगों का मानना है कि यहां आकर सबकी मुरादें पूरी होती हैं.

चंबा में युवाओं को दी जा रही है प्रशानिक सेवा परीक्षा की कोचिंग

  • चंबा में प्रोत्साहन संस्था व भारत की सबसे प्रतिष्ठित आईएएस कोचिंग संस्थान विजन आईएएस के सयुंक्त तत्त्वावधान में भारतीय प्रशासनिक सेवा व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए चलाई जा रही नि:शुल्क कोचिंग दी जा रही हैं. चंबा एसडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व व सफल मार्गदर्शन व प्रयासों से हिमाचल के नाहन, चंबा व भारत के अन्य क्षेत्रों में प्रोत्साहन संस्था की ओर से इस तरह के 6 नि:शुल्क कोचिंग संस्थान चलाए जा रहे हैं.

हमीरपुर: JBT भर्ती प्रक्रिया की नई तिथी निर्धारित

  • हमीरपुर जिला में जेबीटी भर्ती प्रक्रिया की नई तिथियां निर्धारित की गई हैं. आवेदन के साथ लगाए जाने वाले आवश्यक दस्तावेजों की सूची विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी गई है. अभी भर्ती प्रक्रिया पर बीएड डिग्रीधारकों की रिट याचिका के बाद भर्ती मामला हिमाचल हाईकोर्ट में लंबित पड़ा है.

हिमाचल में ट्रैकिंग गाइड और पैराग्लाइडिंग के लिए करवाए जाएंगे शॉर्ट टर्म कोर्स

  • पर्यटन एवं नागरिक विमानन विभाग प्रदेश के युवाओं को ट्रैकिंग गाइड और पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षिण देने के लिए शॉर्ट टर्म कोर्स करवाने जा रहा है.

मलाणा गांव में फागली उत्सव का आगाज

  • मलाणा गांव में फागली उत्सव शुरू हो गया है. फागली उत्सव यहां सदियों से मनाया जा रहा है. इस उत्सव को देखने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंचते हैं.

सिरमौर में यहां स्थापित होगी जिला की पहली स्वर्णिम वाटिका

  • श्री रेणुका जी के ददाहू में एक स्वर्णिम वाटिका विकसित करने की योजना बनाई है. इसके लिए वन विभाग दूसरे विभागों के साथ मिलकर काम करेगा. इस वाटिका की विशेष बात यह होगी कि इसमें 9 तरह के विशेष पौधे लगाए जाएंगे.

देहरा में CU के भवन निर्माण का रास्ता साफ

  • देहरा में केंद्रीय विश्वविद्यालय के भवन निर्माण का रास्ता अब साफ हो गया है. सीयू के लिए सीधे निर्माण कार्य यहां हो सकेगा. केंद्रीय विवि के लिए भारत सरकार 512 करोड़ का बजट पहले ही मंजूर कर चुकी है. यह देहरा और धर्मशाला दोनों परिसरों के लिए है, लेकिन केंद्रीय विवि के धर्मशाला परिसर की क्लीयरेंस का मामला अभी पेंडिंग है, क्योंकि यहां फॉरेस्ट क्लीयरेंस नहीं मिली है.
    About us Privacy Policy
    Terms & Conditions Contact us

    • ETV
    • ETV
    • ETV
    • ETV

    Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.
    ETV

    INSTALL APP

    ETV

    CHANGE STATE

    ETV

    SEARCH

    ETV

    MORE

      • About us
      • Privacy Policy
      • Terms & Conditions
      • Contact us
      • Feedback

      Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.