हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 3 PM
top

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी जिला अस्पताल पहुंचकर सिराज हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात की. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने पंजाब में नगर निगमों के चुनाव को लेकर प्रतिक्रिया दी है. शिमला के कुछ निजी स्कूलों ने बच्चों को स्कूल आने से पहले कोरोना टेस्ट करने के लिए कहा है.....पढ़ें हिमाचल की 10 बड़ी खबरें.

सिराज हादसे के घायलों से मिले सीएम, मृतकों के परिवारों को 4 लाख की सहायता राशि का ऐलान

  • मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी जिला अस्पताल पहुंचकर सिराज हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात की. इस दौरान सीएम बोले कि सरकार की ओर से घायल लोगों की हर संभव सहायता की जाएगी.

पंजाब नगर निगम के चुनाव में सत्ता का हुआ दुरुपयोग: अनुराग ठाकुर

  • केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने पंजाब में नगर निगमों के चुनाव को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पंजाब में विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस को आइना दिखाएगी और जनता करारा जवाब देगी.

चंबा: अमरसिंह ने कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर से प्रशिक्षण लेकर शुरू किया मुर्गीपालन

  • चंबा जिले के सलूणी उपमंडल में रहने वाले किसान अमर सिंह ने अपने किसान भाइयों के लिए मिसाल पेश की है. अमर सिंह ने कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर से मुर्गीपालन का प्रशिक्षण लेकर इसका व्यवसाय शुरू किया है.

निजी स्कूलों के कोरोना रिपोर्ट मांगने से IGMC की लाइनों में लगने को मजबूर छात्र

  • शिमला के कुछ निजी स्कूलों ने बच्चों को स्कूल आने से पहले कोरोना टेस्ट करने के लिए कहा है. इसके चलते स्कूली बच्चे आजकल आईजीएमसी में लगी लंबी लाइनों में खड़े होने के लिए मजबूर हो गए हैं.

कुल्लू: फातरू स्कीइंग प्रशिक्षण शिविर में देश भर के 40 स्पेशल बच्चों ने ली ट्रेनिंग

  • कुल्लू के फातरू में 7 राज्यों के 40 विशेष बच्चों को स्कीइंग का प्रशिक्षण दिया गया. 8 फरवरी को शुरू हुआ प्रशिक्षण शिविर 20 फरवरी को खत्म हो गया.

HPTU ने परीक्षाओं के लिए गठित की कमेटियां

  • हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के आगामी शैक्षणिक सत्र में प्रवेश के लिए छात्र अब दिन रात एक कर तैयारी में जुट गए हैं. इस बार छात्रों को प्रवेश परीक्षा के लिए अधिक मेहनत की जरूरत है क्योंकि कोरोना काल में परीक्षाएं न होने की वजह से इस बार ज्यादा छात्र परीक्षाएं देंगे.

32 लाख के मोबाइल चोरी करने वाले दो आरोपी 3 साल बाद गिरफ्तार

  • अगस्त 2018 में आरोपियों ने पांवटा साहिब के एक शोरूम में करीब 32 लाख रुपए के मोबाइल चोरी किए गए थे. शातिर चोर जाते हुए सीसीटीवी की डीवीआर उखाड़ कर ले गए थे.पांवटा पुलिस जांच टीम अब दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लाई है. चोरी के मामले में एक शातिर अब भी फरार चल रहा है.

नाहन: युवाओं को पैराग्लाइडिंग-होटल मैनेजमेंट में प्रशिक्षण का सुनहरा मौका

  • सिरमौर जिला के युवाओं को लिए पैराग्लाइंडिंग और होटल मैनेजमेंट में प्रशिक्षण के लिए सुनहरा अवसर है. जिला के 10 युवा पैराग्लाइडिंग और 12 युवा होटल मैनेजमेंट के प्रशिक्षण के लिए 23 फरवरी तक कर सकते हैं. जिले के 10 युवाओं को मनाली स्थित अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबद्ध खेल संस्थान में पैराग्लाइडिंग व 12 युवाओं को कुफरी में स्थित होटल मैनेजमेंट संस्थान में एकोमोडेशन ऑपरेशन में बेसिक प्रशिक्षण का मौका मिलेगा.

सोलन: पेपर मिल से उड़ रही राख से परेशान ग्रामीण

  • बद्दी के कुल्हाड़ीवालां में स्थित पेपर मिल के खिलाफ ग्रामीणों ने नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. लोगों की शिकायत है कि पेपर मिल से आने वाली राख की वजह से उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

नशे के खिलाफ वन विभाग की कार्रवाई

  • वन विभाग पांवटा साहिब की टीम ने जामनीवाला के जंगलों में लहान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने अवैध शराब और लहान बनाने वालों के ऊपर कार्रवाई की है. कार्रवाई में 500 लीटर लहान और 20 लीटर शराब भी नष्ट की गई.

सुंदरनगर: ट्रांसमिशन लाइन डालने का मामला

  • सुंदरनगर में ग्रामीणों के घरों के ऊपर से 132 केवी ट्रांसमिशन लाइन डालने को लेकर जारी विवाद के दो दिन पूरे हो गए हैं. मामले में एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने मौके पर बिजली विभाग के ट्रांसमिशन विंग के आला अधिकारियों सहित हालात का जायजा भी लिया. टावर लाइन शोषित जागरुकता मंच के राष्ट्रीय संयोजक रजनीश ठाकुर ने कहा कि प्रशासन जब तक प्रभावित गांव के ऊपर से डाली गई तारों को नहीं हटाता है, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.
    About us Privacy Policy
    Terms & Conditions Contact us

    • ETV
    • ETV
    • ETV
    • ETV

    Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.
    ETV

    INSTALL APP

    ETV

    CHANGE STATE

    ETV

    SEARCH

    ETV

    MORE

      • About us
      • Privacy Policy
      • Terms & Conditions
      • Contact us
      • Feedback

      Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.