
बीते एक साल से जिला कुल्लू में बंद पड़े होम स्टे को खोलने के बारे अब संचालकों ने फैसला ले लिया है. अब पर्यटन कारोबार दोबारा शुरू होने और कोरोना के केस कम होने के चलते होम स्टे खोलने की तैयारियां की जा रही है.
कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में मार्च माह में होम स्टे खोल दिए जाएंगे. पिछले साल से बंद पड़े होम स्टे को खोलने के बारे अब संचालकों ने निर्णय ले लिया है. अब पर्यटन कारोबार दोबारा शुरू होने और कोरोना के केस कम होने के चलते होम स्टे खोलने की तैयारियां की जा रही है.
वहीं, संचालकों ने स्टाफ को भी वापस बुला लिया है. हालांकि कुल्लू जिला के दूसरी जगहों पर भी होटल व होम स्टे शत-प्रतिशत खुल चुके हैं, लेकिन मनाली में 40 से 45 फीसदी होटल संचालकों ने कोरोना वैक्सीन आने तक होटलों को नहीं खोलने का फैसला लिया था. अब देश-प्रदेश के साथ जिला कुल्लू में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ गई है. कोरोना वैक्सीन आने से भी लोगों में डर दूर हो गया है. लिहाजा, होटलों को खोला जा रहा है.
ये भी पढ़ें: रुबिना दिलैक रहीं बिग बॉस 14 की विजेता, इनाम में मिले 36 लाख रुपये
20,000 लोगों की गई नौकरी
गौर रहे है कि कोरोना की वजह से मनाली में एक साल के भीतर पर्यटन कारोबार को जहां करोड़ों का नुकसान हुआ है. वहीं, करीब 20,000 लोगों को रोजगार भी गंवाना पड़ा है. होटल एसोसिएशन मनाली के अध्यक्ष अनूप राम ठाकुर ने कहा कि नुकसान की भरपाई में दो से तीन साल का समय लगेगा. कुल्लू-मनाली में करीब तीन हजार होटल, कॉटेज और होमस्टे हैं. पर्यटन के विंटर सीजन में 40 से 50 फीसदी ऑक्यूपेंसी होती थी, लेकिन कोरोना ने सब चौपट कर दिया है. इससे लगभग एक हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें: चिनार कोर की जिम्मेदारी संभालेंगे जनरल देवेंद्र प्रताप पांडे, हिमाचल से रखते हैं खास नाता