
एसपी कुल्लू गौरव सिंह बताया कि कुल्लू पुलिस की संयुक्त टीम ने भुंतर में बीते साल नशा तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में पता चला कि हेरोइन तस्कर नाइजीरियाई नागरिक है. पुलिस ने दिल्ली में एक गुप्त ऑपरेशन चलाकर इसे गिरफ्तार किया.
कुल्लूः नशा माफिया पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है. बीते साल कुल्लू पुलिस की टीम ने भुंतर से 36 ग्राम हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया था और नशा तस्करी के आरोप में मामला भी दर्ज किया था. पूछताछ में तस्करी के तार दिल्ली से जुड़े हुए पाए गए. इसके बाद कुल्लू पुलिस की विशेष टीम ने आगामी कार्रवाई करते हुए दिल्ली पहुंचे और नाइजीरियाई नागरिक को गिरफ्तार किया.
बताया जा रहा है कि आरोपी हेरोइन तस्करी का मुख्य सरगना है, जिसे धारा 29 के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से एक लैपटॉप और 5 मोबाइल भी बरामद किए गए हैं. आरोपी के पास न तो पासपोर्ट और न ही वीजा है. यह आरोपी गैर कानूनी तरीके से भारत में रह रहा था जो इसके खिलाफ फोरनर एक्ट की धारा 14 के अंतर्गत भी मामला दर्ज किया है. आरोपी पिछले 10 सालों से भारत में है.
आरोपी को गुप्त ऑपरेशन चलाकर किया गिरफ्तार
एसपी कुल्लू गौरव सिंह बताया कि कुल्लू पुलिस की संयुक्त टीम ने भुंतर में बीते साल नशा तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में पता चला कि हेरोइन तस्कर नाइजीरियन नागरिक है. पुलिस ने दिल्ली में एक गुप्त ऑपरेशन चलाकर इसे गिरफ्तार किया.
अब तक 25 विदेशी नागरिक गिरफ्तार
गौर रहे की कुल्लू पुलिस की ओर से जुलाई 2019 से अभी तक 25 विदेशी नागरिकों को ड्रग्स के अवैध व्यापार करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है. इनमें से 19 आरोपी हेरोइन और चिट्टा के सप्लायर है, जो अफ्रीकी मूल के निवासी हैं.
स्पेशल टीम में ये थे मौजूद
कुल्लू पुलिस की स्पेशल टीम में इंस्पेक्टर सुनील सांख्यान हेड कॉन्स्टेबल संदीप, केसर तिलक, प्रेमनाथ, देशराज, गणेश, हुकुम, अजय शामिल थे.
ये भी पढ़ेंः- श्री नैना देवी मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, कोविड गाइड लाइन का रखा जा रहा ध्यान