राजकीय आदर्श विद्यालय आनी में हुआ छात्रवृत्ति चयन परीक्षा का सफल आयोजन
Breaking

एनटीएसई छात्रवृत्ति परीक्षा की छंटनी चयन परीक्षा का सफल आयोजन किया गया. परीक्षा केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार आठवीं कक्षा के 99 और दसवीं कक्षा के 17 अध्ययनरत विद्यार्थीयों ने परीक्षा में भाग लिया. हिमाचल प्रदेश राज्य शैक्षिक परिषद सोलन ने पहली बार इस चयन परीक्षा के लिए राजकीय आदर्श विद्यालय आनी को परीक्षा केंद्र बनाया है.

आनी/कुल्लू: नेशनल मीन्स कम-मेरिट एनएमएमएस और राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा एनटीएसई छात्रवृत्ति परीक्षा की छंटनी चयन परीक्षा का सफल आयोजन किया गया. सभी उपस्थिति परीक्षाथियों ने समय पर पहुंच कर परीक्षा की गरिमा को बनाए रखा. राजकीय आदर्श विद्यालय आनी के परीक्षा केंद्र में पहली बार इस छात्रवृति परीक्षा का आयोजन किया गया.

बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय की विज्ञान शाखा द्वारा किया जाता है. राजकीय आदर्श विद्यालय आनी के परीक्षा केन्द्र में दो कक्षाओं की छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन हुआ.

परीक्षा केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार आठवीं कक्षा के 99 और दसवीं कक्षा के 17 अध्ययनरत विद्यार्थीयों ने परीक्षा में भाग लिया. हिमाचल प्रदेश राज्य शैक्षिक परिषद सोलन ने पहली बार इस चयन परीक्षा के लिए राजकीय आदर्श विद्यालय आनी को परीक्षा केंद्र बनाया है.

12 हजार रुपये मिलेंगे

आदर्श विद्यालय आनी का परीक्षा केंद्र बनने से आनी क्षेत्र के नजदीकी लगते जिला मंडी और शिमला के लिए छात्रों को अब इस चयन परीक्षा के लिए दूर किसी दूसरे परीक्षा केंद्र में जाने की आवश्यकता नहीं है. राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट परीक्षा को पास करने के बाद आठवीं के विद्यार्थियों को चार वर्ष और दसवीं के विद्यार्थियों को दो वर्ष तक बारह हजार प्रति वर्ष छात्रवृत्ति मिलेगी.

ये भी पढ़ें: निजी स्कूलों ने बच्चों से मांगी कोरोना रिपोर्ट, आईजीएमसी की लाइनों में लगने को मजबूर छात्र

परीक्षा में कुल 116 परीक्षार्थी आर्दश विद्यालय आनी में शामिल हुए. आदर्श विद्यालय आनी में परीक्षा के सफल संचालन के लिए तमाम व्यवस्थाओं की गई थी. केंद्र अधीक्षक मनमोहन शर्मा ने परीक्षा का संचालन हिमाचल प्रदेश राज्य शैक्षिक परिषद सोलन के दिशा निर्देश के अनुसार किया है. इस चयन परीक्षा में कोविड-19 के दौरान लागू समाजिक दूरी, फेस मास्क,और सैनिटाइजर का प्रयोग किया गया ताकि परीक्षा केन्द्र में परीक्षा सही ढंग से करवाई जाए सके.

पढ़ें: सिराज हादसे के घायलों से मिले सीएम, मृतकों के परिवारों को 4 लाख की सहायता राशि का ऐलान

    About us Privacy Policy
    Terms & Conditions Contact us

    • ETV
    • ETV
    • ETV
    • ETV

    Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.
    ETV

    INSTALL APP

    ETV

    CHANGE STATE

    ETV

    SEARCH

    ETV

    MORE

      • About us
      • Privacy Policy
      • Terms & Conditions
      • Contact us
      • Feedback

      Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.