
हिमाचल किसान यूनियन ने गोपालपुर खंड में बैठक की. इस बैठक में यूनियन अध्यक्ष ने किसानों के लिए खाद, बीज और बेहतर उपकरणों की मांग की है. अध्यक्ष तेजनाथ शर्मा ने कहा कि किसान कई वर्षों से स्वामी नाथन रिपोर्ट को लागू करने व प्रदेश में किसान आयोग गठन की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी इस मांग को अनसुना कर रही है.
सरकाघाट, मंडी: किसान इस समय खाद, बीज और बेहतर उपकरणों के आभाव में कई समस्याओं से जूझ रहे हैं. सरकार इन समस्याओं को निवारण करने में गंभीरता नहीं दिखा रही है. यह बात हिमाचल किसान यूनियन गोपालपुर खंड की बैठक के दौरान किसानों ने कही. शिव मंदिर सरकाघाट में यूनियन की बैठक अध्यक्ष तेजनाथ शर्मा की अध्यक्षता में हुई.
इस बैठक में विभिन्न पंचायतों से करीब तीन दर्जन किसान प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और किसानों के लिए आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई. अध्यक्ष तेजनाथ शर्मा ने उपस्थित किसान प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि जहां किसान कई समस्याओं से घिरा हुआ है. वहीं, उन्हें किसी सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल रहा है, न ही अच्छी किस्म के उपकरण और न ही खाद व बीज समय पर मिल रहे हैं.
अध्यक्ष तेजनाथ शर्मा ने कहा कि किसान कई वर्षों से स्वामी नाथन रिपोर्ट को लागू करने व प्रदेश में किसान आयोग गठन की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी इस मांग को अनसुना कर रही है.
पढ़ें: जनता का भाजपा सरकार से हुआ मोहभंग, 2022 में कांग्रेस की बनेगी सरकार: नेता प्रतिपक्ष
बेसहारा पशुओं और बाड़बंदी का सरकार करे समाधान
सरकार से मांग करते हुए यूनियन अध्यक्ष ने कहा कि बेसहारा पशुओं के लिए पंचायत स्तर पर गौसदन का निर्माण करें, ताकि फसलों को बचाया जा सके. किसानों के खेतों की बाड़बंदी करवाई जाए और उत्पाती बंदरों की नसबंदी करके दूर कहीं छोड़ा जाए.
टोका मशीनों की गुणवत्ता पर उठाए सवाल
अध्यक्ष तेजराम ने किसानों को दी जा रही टोका मशीनों की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं. सरकार से मांग की गई कि खड्डों के किनारों पर किसानों की जमीनों को बचाने का प्रबंध किया जाए और सभी मांगों को अतिशीघ्र पूरा किया जाए.
पढ़ें: छात्र अभिभावक मंच ने निजी स्कूलों के खिलाफ खोला मोर्चा, मनमानी का लगाया आरोप