जोगिन्दर नगर क्षेत्र में जलशक्ति विभाग के माध्यम से व्यय होंगे 224 करोड़: महेन्द्र सिंह
jal

जोगिन्दर नगर विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत गोलवां में जलशक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने लगभग सवा करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होने वाले जल शक्ति विभाग की निरीक्षण कुटीर (विश्राम गृह) की आधारशिला रखी. मौके पर जोगिन्दर नगर के विधायक प्रकाश राणा भी मौजूद रहे.

जोगिन्दर नगर: जलशक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने जोगिन्दर नगर विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत गोलवां में लगभग सवा करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होने वाले जल शक्ति विभाग की निरीक्षण कुटीर (विश्राम गृह) की आधारशिला रखी. मौके पर जोगिन्दर नगर के विधायक प्रकाश राणा भी मौजूद रहे.

इस अवसर पर उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि जयराम ठाकुर सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल में अकेले जोगिन्दर नगर विस क्षेत्र में ही जलशक्ति विभाग के माध्यम से लगभग 224 करोड़ रूपये की राशि व्यय की जा रही है.

jal shakti minister Mahendra Singh news, जलशक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह न्यूज
फोटो.

बाढ़ नियंत्रण के लिए 30 करोड़ रूपये की 4 स्कीमें शामिल हैं

जिनमें 40 करोड़ रूपये की मैन भरोला पेयजल योजना, नेरी-लांगणा व आसपास की पंचायतों के लिए 28 करोड़ रूपये, ब्यूंह नौहली के लिए 10 करोड़, सिमस-ऊटपुर-सांढ़ा के लिए 3.80 करोड़ तथा तुलाह-कोठी के लिए 3.70 करोड़ रूपये की पेयजल योजनाएं, जबकि लडभड़ोल क्षेत्र के लिए 42 करोड़ और चौंतड़ा क्षेत्र के लिए लगभग 50 करोड़ रूपये की सिंचाई योजनाएं और बाढ़ नियंत्रण के लिए 30 करोड़ रूपये की 4 स्कीमें शामिल हैं.

महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि साढ़े 6 हजार करोड़ रूपये के हिमाचल शिवा (सब-ट्रापिकल हार्टिकल्चर एंड वेल्यू एडिडशन) प्रोजेक्ट के माध्यम से प्रदेश के निचले क्षेत्रों के किसानों व बागवानों की आर्थिकी को मजबूत बनाने में सहायक सिद्ध हो रहा है.

'कलेक्शन सेंटर और प्रसंस्करण इकाईयां भी स्थापित की जाएंगी'

उन्होंने बताया कि शिवा प्रोजेक्ट के माध्यम से किसानों व बागवानों को सरकार की ओर से जहां सस्ती दरों पर पौधे, सिंचाई और सोलरयुक्त बाड़बंदी की सुविधा प्रदान की जा रही है तो वहीं, तैयार उत्पादों के एकत्रीकरण को कलेक्शन सेंटर और प्रसंस्करण इकाईयां भी स्थापित की जाएंगी.

उन्होंने जोगिन्दर नगर क्षेत्र के किसानों व बागवानों से इस योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया है, ताकि बागवानी के माध्यम से उनकी आर्थिकी में व्यापक बदलाव लाया जा सके. उन्होंने नौजवान पीढ़ी से पारंपरिक खेती-बाड़ी से बाहर निकलकर बागवानी की आधुनिक तकनीकों को अपनाने पर बल दिया.

ये भी पढ़ें- कांगड़ा में 12वीं के छात्र ने सीएम को सौंपा 1 लाख 71 हजार रुपये का चेक, यहां से मिली थी राशि

    About us Privacy Policy
    Terms & Conditions Contact us

    • ETV
    • ETV
    • ETV
    • ETV

    Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.
    ETV

    INSTALL APP

    ETV

    CHANGE STATE

    ETV

    SEARCH

    ETV

    MORE

      • About us
      • Privacy Policy
      • Terms & Conditions
      • Contact us
      • Feedback

      Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.