कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलपति एचके चौधरी की ईटीवी भारत से खास बातचीत
Breaking

कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलपति प्रोफेसर एचके चौधरी ने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति बनने के बाद उनका प्रयास 'हर कृषक का हो सही विकास' नारे की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि उनके वैज्ञानिकों को अनुसंधान करने के लिए एक चैलेंज दिया जाता है उसी पर खरा उतर कर वैज्ञानिक खेतों तक पहुंचते हैं.

सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलपति प्रोफेसर एचके चौधरी के साथ ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपने किसान से लेकर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति बनने तक के सफर पर बात की. डॉ. एचके चौधरी ने किसानों के लिए कई अहम मुद्दों पर जानकारी दी गई. उन्होंने कहा कि किसान हमारे लिए सर्वप्रथम है.

वीडियो

किसान से कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति बनने का सफर

कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलपति प्रोफेसर एचके चौधरी ने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति बनने के बाद उन्होंने हर कृषक का सही विकास हो, के नारे के साथ शुरुआत की है. उन्होंने कहा कि कृषि विश्वविद्यालय अनुसंधान करने के लिए है और वही अनुसंधान किसान के खेत तक ले जाने के लिए है. उन्होंने कहा कि उनके वैज्ञानिकों को अनुसंधान करने के लिए एक चैलेंज दिया जाता है उसी पर खरा उतर कर वैज्ञानिक खेतों तक पहुंचते हैं.

कई कल्याणकारी योजनाओं पर किया जा रहा काम

एसके चौधरी ने बताया कि सरकार और कृषि विभाग द्वारा किसानों के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं पर कार्य किए जा रहे हैं जिसका किसानों और बागवानों को लाभ लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि कृषि विश्वविद्यालय मात्र पालमपुर तक सीमित नहीं है, बल्कि प्रदेश के कोने-कोने में कृषि विश्वविद्यालय की योजनाएं पहुंचे उसके लिए कार्य किया जाता है. प्रदेश में 12 अनुसंधान केंद्र और 8 कृषि विज्ञान केंद्र है कृषि को लेकर जो आगाज कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में किया जाता है. वहीं, कार्य सभी अनुसंधान और सभी कृषि विज्ञान केंद्रों में भी किया जाता है. किसानों के लिए कृषि के क्षेत्र में किस तरह से बदलाव लाया जाए.

इसके लिए आने वाला समय बहुत ही निर्णायक होने वाला है. उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान बहुत सी परेशानियां झेलनी पड़ी लेकिन उन्होंने फोन और अन्य कई माध्यम से किसानों तक सभी जानकारियां पहुंचाई. एसके चौधरी ने कहा कि कोरोना काल के दौरान सभी क्षेत्रो में गिरावट दर्ज की गई, लेकिन कृषि के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गिरावट दर्ज नहीं हुई. इसका श्रेय कृषि विश्वविद्यालय के विज्ञान केंद्रों, अनुसंधान केंद्रों, प्रदेश सरकार के प्रयासों और किसान की मेहनत को दिया गया है. चौधरी ने कहा कि कोरोना काल के दौरान किसानों ने अपनी आजीविका चलाने के लिए कृषि के क्षेत्र में बहुत मेहनत की है.

ये भी पढ़ेंः मशरूम उत्पादन में देश का गौरव बना हिमाचल

कृषि के क्षेत्र में कई चीजों से रहे वंछित

चौधरी ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में कई चीजों से हमे वंछित रहना पड़ा है. हिमाचल प्रदेश हिमालय की गोद में बसा है इसलिए इसका नाम हिमाचल प्रदेश है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई ऐसी जैविक संपदा छुपी है जिसे बचाना हमारा कर्तव्य है. हम सुंदरनगर की बात करें तो यहां के बायला क्षेत्र की बासमती को लोग भूल चुके हैं और लोगों ने करसोग और डोलधार क्षेत्र के उड़द (माह) का सवाद चखा नहीं है. इस के साथ उन्होंने कहा की करसोग के कोल्थ, माह, राजमाह और बरोट में राजमाह मशहूर है. उन्होंने लाहौल स्पिति का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने 5 वर्ष लाहौल स्पिति में कार्य किया है. इस दौरान उन्होंने 400 किसम का राजमास इकट्ठा किया और विभिन्न वैरायटी प्रदेश के कोने-कोने को दी है. हमारा पहला कर्तव्य अपनी धरोहर को बचा उस का जीआई ले ताकि किसान को उस का प्रीमियम मिलना शुरू हो सके.

विकसित देशों की तकनीक पर हिमाचल में किया जा रहा कार्य

एसके चौधरी ने बताया कि पहले खेती करने के लिए उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था लेकिन आज किसानों को परेशानी न झेलनी पड़े उन्हीं योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा उन्होंने विकसित देशों में पहुंचकर कृषि की बारीकियां सीखी है. उसी तकनीकों के सहारे प्रदेश के किसानों को कृषि के लिए जागरूक किया जा रहा है ताकि किसान आत्मनिर्भर बन सकें. लोग बिना खेतों से भी कृषि कर सकते हैं, लेकिन मन में कृषि करने की लगन होनी चाहिए. किसान जपानी सटाके मशरूम को उगाकर अपनी आर्थिकी को सुदृढ़ बना सकते हैं, इसके लिए कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर हर संभव कार्य कर रहा है.

ये भी पढ़ें: टीएमसी में स्क्रब टायफस के 19 मामले पॉजीटिव , सीएमओ ने दी ये नसीहत

    About us Privacy Policy
    Terms & Conditions Contact us

    • ETV
    • ETV
    • ETV
    • ETV

    Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.
    ETV

    INSTALL APP

    ETV

    CHANGE STATE

    ETV

    SEARCH

    ETV

    MORE

      • About us
      • Privacy Policy
      • Terms & Conditions
      • Contact us
      • Feedback

      Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.