हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM
top

हिमाचल कैबिनेट की बैठक प्रदेश सचिवालय में चल रही है. बैठक में नगर निगम चुनाव पार्टी चिन्ह पर करवाने को लेकर नियमों में संशोधन की मंजूरी दी जा सकती है. हिमाचल सरकार जगह-जगह कैंप लगाकर पत्र परिवारों को आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के गोल्डन कार्ड पहुंचाएगी. पढ़ें सुबह 11 बजे तक की हिमाचल की बड़ी खबरें....

  • कैबिनेट बैठक जारी

हिमाचल कैबिनेट की बैठक प्रदेश सचिवालय में चल रही है. बैठक में नगर निगम चुनाव पार्टी चिन्ह पर करवाने को लेकर नियमों में संशोधन की मंजूरी दी जा सकती है. कैबिनेट बैठक में विधानसभा में पेश होने वाले बजट को भी मंजूरी दी जा सकती है.

  • जयराम सरकार घर-घर पहुंचाएगी आयुष्मान भारत-पीएम आरोग्य गोल्डन कार्ड, लोगों को मिलेगा ये फायदा

हिमाचल सरकार जगह-जगह कैंप लगाकर पत्र परिवारों को आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के गोल्डन कार्ड पहुंचाएगी. हिमाचल सरकार के स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने कहा कि इसके लिए खास अभियान चलाया जा रहा है. स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि भारत सरकार की ओर से आयुष्मान भारत-प्रधानमन्त्री जन आरोग्य योजना का लाभार्थी पूरे भारत में अन्य राज्यों या केन्द्र शासित प्रदेशों द्वारा पंजीकृत अस्पतालों में कही पर भी निःशुल्क चिकित्सा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

  • हिमाचल रथ यात्रा की तैयारियों को लेकर डीसी शिमला ने की बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा को शिमला जिला में प्रभाव पूर्ण बनाने व व्यापकता प्रदान करने के लिए सभी विभाग समन्वय स्थापित कर कार्य करने के अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने रथ यात्रा को चयनित कलस्टर पंचायतों से होकर गुजरने के लिए जल्द सूची तैयार करने के लिए समन्वय स्थापित कर जानकारी जुटाने के विभिन्न विभागों को निर्देश दिए.

  • कोरोना का दूसरा स्ट्रेन: हिमाचल में पर्यटक नहीं करा रहे एडवांस बुकिंग कंफर्म

कई राज्यों में कोरोना के दूसरे स्ट्रेन की दस्तक ने प्रदेश के पर्यटन कारोबार को प्रभावित करना शुरू कर दिया है. लॉकडाउन में होटल व्यापार ठप होने के बाद व्यापारियों को उम्मीद थी कि समर सीजन में कोरोबार को फिर पंख लगेंगे, लेकिन दूसरे स्ट्रेन के डर से पर्यटकों ने एडवांस बुकिंग को कंफर्म करना बंद कर दिया है.

  • 11 महीने बाद खुला संध्याकालीन अध्ययन विभाग, एसओपी के साथ नियमित कक्षाएं शुरू

कोरोना काल के चलते बंद हुए संस्थान अब धीरे-धीरे खुलने लगे हैं. 11 महीने से बंद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के संध्याकालीन अध्ययन विभाग में कक्षाएं नियमित रूप से शुरू कर दी गई हैं.

  • पर्यटन विकास निगम ने बढ़ाया अपना बेड़ा, अपनी फ्लीट में शामिल की 2 नई यूरो-6 एसी वाॅल्वो कोच

निगम के प्रवक्ता कहा कि निगम पर्यटकों की सुविधा के लिए निगम का पर्यटन विंग शिमला-दिल्ली-शिमला, मनाली-दिल्ली-मनाली रूट पर एसी वाल्वो कोच चला रहा है. पर्यटकों और विभिन्न समूहों के आग्रह पर यह बसें शिमला-मनाली-शिमला और वापसी के रूट पर भी चलाई जा रही हैं.

  • सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक में मंत्री सुरेश भारद्वाज ने दिए आदेश, जल्द भरे जाएं रिक्त पद

सहकारिता विभाग के तहत को को-ऑपरेटिव सोसाइटियों और बोर्डों में बड़ी संख्या में पद रिक्त पड़े हैं. ऐसे में मंत्री सुरेश भारद्वाज ने ने सहकारिता विभाग की मीटिंग के दौरान इन पदों को जल्द भरने के निर्देश दिए.

  • मार्च के अंत में खुल जाएंगे कुल्लू-मनाली के होम स्टे, यूनियन ने लिया फैसला

बीते एक साल से जिला कुल्लू में बंद पड़े होम स्टे को खोलने के बारे अब संचालकों ने फैसला ले लिया है. अब पर्यटन कारोबार दोबारा शुरू होने और कोरोना के केस कम होने के चलते होम स्टे खोलने की तैयारियां की जा रही है.

  • HPU को खोलने को लेकर आज होगा फैसला

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में छात्रों की नियमित कक्षाएं कब से लगेंगी इसे लेकर फैसला आज होगा. इस फैसले को लेकर आज विश्वविद्यालय में कुलपति की अध्यक्षता में एक बैठक होगी. इस दौरान विश्वविद्यालय को खोलने को लेकर चर्चा की जाएगी, यह तय किया जाएगा कि किस तरह से विश्वविद्यालय को छात्रों की नियमित कक्षाओं के लिए खोला जाएगा. इस बैठक में विश्वविद्यालय में नियमित कक्षाओं को लगाने के साथ ही हॉस्टलों को खोलने को लेकर भी फैसला लिया जाएगा.

  • 11 महीने बाद खुला संध्याकालीन अध्ययन विभाग

कोविड 19 के चलते लगभग 11 महीने से बंद संध्याकालीन अध्ययन विभाग में दोबारा रौनक लौट आई है. सोमवार से हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के संध्याकालीन अध्ययन विभाग में नियमित कक्षाएं शुरू कर दी गई. इससे यहां पढऩे वाले छात्रों को भी राहत मिली है.

  • निजी स्कूलों की मनमानी पर लगेगी लगाम

फीस को लेकर निजी स्कूलों की मनमानी काफी समय से अभिाभावकों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. हालांकि, इस मामले को लेकर प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग की ओर से निजी स्कूलों को समय समय पर दिशा निर्देश जारी किए गए है. इसके साथ उपायुक्तों की अध्यक्षता में कमेटी भी गठित की गई है.

  • अभिभावकों को बिना बताए ही बंद कर दिया गया निजी स्कूल, गुस्साए अभिभावकों किया प्रदर्शन

शिमला में सचिवालय के समीप चल रहे एक निजी स्कूल को स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों को जानकारी दिए बिना ही बंद कर दिया है. ऐसे में गुस्साए हुए अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन की इस मनमानी के खिलाफ छात्र अभिभावक मंच के बैनर तले स्कूल कैंपस में धरना प्रदर्शन किया. इसके साथ ही एक ज्ञापन उन्होंने स्कूल प्रबंधन की इस मनमानी को लेकर प्रारंभिक शिक्षा संयुक्त निदेशक को भी सौंपा है.

ये भी पढ़ें : पर्यटन विकास निगम ने बढ़ाया अपना बेड़ा, अपनी फ्लीट में शामिल की 2 नई यूरो-6 एसी वाॅल्वो कोच

    About us Privacy Policy
    Terms & Conditions Contact us

    • ETV
    • ETV
    • ETV
    • ETV

    Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.
    ETV

    INSTALL APP

    ETV

    CHANGE STATE

    ETV

    SEARCH

    ETV

    MORE

      • About us
      • Privacy Policy
      • Terms & Conditions
      • Contact us
      • Feedback

      Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.