
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से जो छात्र विश्वविद्यालय के छात्रावास में रह रहे हैं उन्हें सत्र 2020-21 में हॉस्टल की सुविधा प्राप्त करने के लिए कंटिन्यूएशन फॉर्म भरने को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. विश्वविद्यालय की ओर से हॉस्टल कंटिन्यूएशन फॉर्म भरने की तिथि 19 फरवरी तक रखी गई है. वहीं, छात्रों की सुविधा के लिए ऑनलाइन ही फॉर्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया गया है.
शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से जो छात्र विश्वविद्यालय के छात्रावास में रह रहे हैं उन्हें सत्र 2020-21 में हॉस्टल की सुविधा प्राप्त करने के लिए कंटिन्यूएशन फॉर्म भरने को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है.
यह अधिसूचना विश्वविद्यालय से पीजी कोर्स करने रहे छात्रों के साथ ही पीएचडी कर रहे छात्रों के लिए भी जारी की गई है. विश्वविद्यालय की ओर से हॉस्टल कंटिन्यूएशन फॉर्म भरने की तिथि 19 फरवरी तक रखी गई है. छात्रों की सुविधा के लिए ऑनलाइन ही फॉर्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया गया है जहां जाकर छात्र इस फॉर्म को भरने की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं.
एचपीयू की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं
एचपीयू की ओर से जो अधिसूचना जारी की गई है उसके तहत गर्ल्स और बॉयस हॉस्टल के लिए एमए, एमएससी, एमकॉम, एमबीए, एमसीए, जेएमसी, एमटीए, एमएड, बी एड, एमपीएड, एमटेक के साथ ही एलएलएम और अन्य कोर्स के तीसरे सेमेस्टर के छात्रों के साथ ही पीएचडी के द्वितीय वर्ष के छात्र जिन्हें 2020- 21 के लिए हॉस्टल की सुविधा चाहिए वह एचपीयू की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन हॉस्टल कंटिन्यूएशन फॉर्म भर सकते हैं.
इसके साथ ही एमसीए,एलएलबी 5 सेमेस्टर और पीएचडी के तीसरे वर्ष के छात्र भी जिन्हें विश्वविद्यालय में एकेडमिक सत्र 2018-19 में प्रवेश दिया गया था और उन्हें भी सत्र 2020-21 के लिए हॉस्टल में रहने की सुविधा चाहिए वह भी ऑफलाइन माध्यम से विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म उपलब्ध कर हॉस्टल कंटिन्यूएशन के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं.
अभी होस्टल कंटिन्यूएशन फीस तय नहीं
विश्वविद्यालय की ओर से अभी तक होस्टल कंटिन्यूएशन फीस तय नहीं की गई है. इसके लिए अलग से अधिसूचना विश्वविद्यालय की ओर से जारी की जाएगी. वित्त कमेटी की ओर से फीस तय होने के बाद ही छात्र ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से इस फीस को जमा करवा सकेंगे.
बता दें कि छात्र संगठनों ने इस बार राज्यपाल के समक्ष मांग रखी थी कि कोविड-19 की परिस्थितियों को देखते हुए छात्रों से हॉस्टल कंटिन्यूएशन फीस न ली जाए. अब ऐसे में यह देखना होगा कि विश्वविद्यालय की ओर से यह फीस माफ की जाएगी इसकी अधिसूचना जारी की जाएगी.
ये भी पढ़ें- कांगड़ा में 12वीं के छात्र ने सीएम को सौंपा 1 लाख 71 हजार रुपये का चेक, यहां से मिली थी राशि