
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के आंकड़ों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. रविवार को हिमाचल में एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है. प्रदेश में 57,156 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं.
शिमला: फरवरी माह में हिमाचल प्रदेश में कोरोना के आंकड़ों में गिरावट दर्ज की गई है. रविवार को प्रदेश में 19 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 234 कोरोना के मामले सक्रिय हैं. साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 58,385 पर पहुंच गया है.
-
#7PMupdate@jairamthakurbjp @CMOFFICEHP @Dr_rajivsaizal @drnipunjindal @DDNewsShimla @dprhp pic.twitter.com/YxfEpciuYb
— National Health Mission HP (@nhm_hp) February 21, 2021
वहीं, रविवार को 36 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. रविवार को हिमाचल में एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है. कोरोना से अब तक प्रदेश 982 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रदेश में 57,156 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं.
गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 10,59,214 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें 10,00,814 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
पढ़ें- IGMC की लैब में रिएजेंट खत्म होने से मरीजों की बढ़ी परेशानी