
प्रदेश में 21 फरवरी को पेट्रोल के सबसे अधिक दाम किन्नौर में, जबकि सबसे कम दाम ऊना में रहेंगे. वहीं, डीजल के सबसे अधिक दाम किन्नौर और हमीरपुर में रहेंगे. राजधानी शिमला में आज पेट्रोल 88.69 रुपये और डीजल 80.62 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
शिमलाः हिमाचल प्रदेश में 21 फरवरी को पेट्रोल के सबसे अधिक दाम किन्नौर में, जबकि सबसे कम दाम ऊना में रहेंगे. वहीं, डीजल के सबसे अधिक दाम किन्नौर और सबसे कम दाम ऊना में रहेंगे. राजधानी में शिमला में आज पेट्रोल 88.69 रुपये और डीजल 80.62 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
शिमला में आज पेट्रोल 88.69 रुपये और डीजल 80.62 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
बिलासपुर में आज पेट्रोल 87.22 रुपये और डीजल 79.37 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
चंबा में आज पेट्रोल 88.08 रुपये और डीजल 80.09 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
हमीरपुर में आज पेट्रोल 89.19 रुपये और डीजल 81.72 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
कांगड़ा में आज पेट्रोल 87.34 रुपये और डीजल 79.48 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
किन्नौर में आज पेट्रोल 89.96 रुपये और डीजल 81.70 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
कुल्लू में आज पेट्रोल 88.51 रुपये और डीजल 80.47 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
लाहौल-स्पीति में आज पेट्रोल 83.76 रुपये और डीजल 76.57 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
मंडी में आज पेट्रोल 87.76 रुपये और डीजल 79.80 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
सिरमौर में आज पेट्रोल 88.09 रुपये और डीजल 80.17 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
सोलन में आज पेट्रोल 87.25 रुपये और डीजल 79.41 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
ऊना में आज पेट्रोल 86.50 रुपये और डीजल 78.72 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में बेहतर हवाई और रेल सम्पर्क के लिए CM जयराम ने PM मोदी से मांगी मदद