
शिमला नगर निगम 25 फरवरी को वित्त वर्ष 2021-22 बजट पेश करने जा रहा है. नगर निगम ने इस बार शहर का बजट जनता के अनुरूप बनाने के लिए एमसी के अधिकारियों के साथ बैठकों का दौर शुरू किया गया है.
शिमला: नगर निगम 25 फरवरी को वित्त वर्ष 2021-22 बजट पेश करने जा रहा है. बजट जनता के अनुरूप बनाने के लिए एमसी के अधिकारियों के साथ बैठकों का दौर शुरू हो गया है, जिसमें बजट की रूपरेखा तैयार की जा रही है. नगर निगम की ओर से बजट को लेकर शहरवासियों के सुझाव भी मांगे गए हैं. शहरवासियों को निगाहें भी इस बजट पर टिकी हुई है. लॉकडाउन के चलते जहां लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. वहीं, दूसरी तरफ निगम को भी काफी नुकसान उठाना पड़ा है.
बजट से आम लोगों को काफी उम्मीदें
हालांकि कोरोना के कारण नगर निगम की ओर से कोई नया टैक्स न लगाने के कयास लगाए जा रहे है. कोरोना काल में निगम ने केवल होटल मालिकों को ही प्रॉपर्टी टैक्स में राहत दी है, जबकि आम लोगों को न तो कूड़ा शुल्क और न ही प्रॉपर्टी टैक्स में कोई राहत दी है. ऐसे में नगर निगम लोगों पर नया कर नहीं लगाएगा. आम लोगों को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं, लेकिन यह देखना अपने आप में काफी अहम रहने वाला है कि लॉकडाउन के बाद नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल का दूसरा बजट कैसा रहने वाला है.
25 फरवरी को नगर निगम अपना बजट करेगा
नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि 25 फरवरी को नगर निगम अपना बजट पेश करेगा. वित्त कमेटी की बैठक में इसको लेकर चर्चा की गई है और किस तरह से शहर के लोगों को निगम राहत दे सकता है इस पर बैठक में चर्चा की गई है.
बता दें शिमला नगर निगम ने शहर में कैसे लोगों को राहत दी जाए और क्या नए कार्य किए जायें इसको लेकर आम लोगों की राय के साथ ही पार्षदों के भी सुझाव लिए जा रहे है, जिसके बाद नगर निगम अपने बजट को अंतिम रूप देगा.
ये भी पढ़ेंः- कांग्रेस पर अनुराग ठाकुर का निशाना, कहा: 2004 से 2014 तक चरम पर थी महंगाई
ये भी पढ़ेंः- विकास कार्यों को तेजी से पूरा करें अधिकारी: सरवीन चौधरी