लॉकडाउन खत्म होने के बाद चोर फिर हुए सक्रिय, कहीं टूटे ताले तो कहीं लुटे पैसे
theft

कोरोना वायरस के दौरान लगे लॉकडाउन में लोग घर पर ही रहते थे. ऐसे में चोरी के मामलों में गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन जैसे ही स्थिति थोड़ी समान्य हुई तो चोर गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया. अगर हम लॉकडाउन के बाद सिंतबर 2020 के बाद से फरवरी तक की बात करें तो दर्जनों चोरी के मामले राजधानी शिमला में सामने आ चुके हैं.

शिमला: देवभूमि हिमाचल प्रदेश अब चोरों के निशाने पर है. कोरोना वायरस के दौरान लगे लॉकडाउन में लोग घर पर ही रहते थे. ऐसे में चोरी के मामलों में गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन जैसे ही स्थिति थोड़ी समान्य हुई तो चोर गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया.

वहीं, अब आए दिन घरों, मंदिरों और राहगीरों से लूटपाट जैसी वारदातें एक बार फिर सामने आने लगी हैं. अगर हम लॉकडाउन के बाद सिंतबर 2020 के बाद से फरवरी तक की बात करें तो दर्जनों चोरी के मामले राजधानी शिमला में सामने आ चुके हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

सितंबर माह में जुंगा के समीप स्थित ऐतिहासिक हनुमान मंदिर में 150 साल पुरानी मूर्ति की चोरी का मामला सामने आया था. हालांकि पुलिस ने मुस्तेदी दिखाते हुए चोरों को पकड़ लिया था. वहीं, उसके बाद बेमलोई में एक शराब के ठेके में 5 चोरों ने हाथ साफ किया. घटना में संलिप्त सभी चोरों को पुलिस ने पकड़ लिया था.

धीरे-धीरे उपनगरों में चोरी की वारदातें शुरू हुईं और लोगों के घरों में सेंधमारी के मामले सामने आने लगे. बता दें कि 5 जनवरी 2021 को न्यू शिमला में एक व्यक्ति के घर से 1,50,000 की चोरी हुई.

रिज मैदान में स्थित क्राइस्ट चर्च में चोरी का मामला

मालरोड स्थित क्राइस्ट चर्च में चोरों ने 10 हजार की कीमत की पीतल की 3 रॉड को चुरा लिया. अति सुरक्षित माने जाने वाली इस जगह चोरी की घटना से हर कोई हैरान था. वहीं, शिमला के भट्ठाकुफर में एक व्यक्ति के घर से सोने और नकदी व अन्य आभूषणों की चोरी का मामला सामने आया. 11 फरवरी को शिमला के ढाढां में एक मंदिर में चोरी का मामला सामने आया था.

इसके अतिरिक्त सड़क पर खड़ी गाड़ियों में सामान चोरी होने के मामले भी सामने आते रहते हैं. फरवरी के पहले हफ्ते में अन्नाडेल शिमला में दिल्ली से आए एक ठेकेदार की गाड़ी से कीमती सामान चोरी हुआ था. इस मामले में केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट के माध्यम से पुलिस को चोरी के मामले की जांच में तेजी लाने को कहा.

क्लब घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहा है

इसके अलावा सब्जी मंडी में देर रात एक घर जा रहे व्यक्ति से चोरों ने जबरन वसूली और लूटपाट की थी. इस संबध में ढली पुलिस ने क्लब के अध्यक्ष एनएस भगनिया ने बताया कि शिमला में चोरी के मामले बढ़ने लगे हैं. उन्होंने कहा कि उनका क्लब घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहा है.

लोग घरों में सीसीटीवी लगवा सकते हैं

वहीं, एक स्थानीय अजय कल्याण ने बताया कि चोर काफी सक्रिय हो गए हैं और घरों में सेंधमारी कर रहे हैं. ऐसे में खुद लोगों को जागरूक रहना पड़ेगा और चोरों को पकड़वाना होगा. उन्होंने कहा कि लोग घरों में सीसीटीवी लगवा सकते हैं या अपने फ्लैट के लिए सुरक्षाकर्मा रख सकते हैं. जिससे चोरी की वारदातों को रोका जा सके.

ढली पुलिस थाना के एसएचओ देशराज गुलेरिया ने बताया कि सर्दियों में लोग अपने गांव गए होते हैं ऐसे में लोगों के घरों में ताले लगे होते हैं. जिसका फायदा चोर उठाते हैं और चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं. एसएचओ देशराज गुलेरिया ने बताया कि हमारे द्वारा लोगों को सर्तक रहने के बारे में जागरूक किया जाता है और किसी इलाके में कोई अनजान व्यक्ति घूमता हुआ पाया जाता है तो तुरंत पुलिस को सूचित किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- कोरोना का दूसरा स्ट्रेन: हिमाचल में पर्यटक नहीं करा रहे एडवांस बुकिंग कंफर्म

    About us Privacy Policy
    Terms & Conditions Contact us

    • ETV
    • ETV
    • ETV
    • ETV

    Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.
    ETV

    INSTALL APP

    ETV

    CHANGE STATE

    ETV

    SEARCH

    ETV

    MORE

      • About us
      • Privacy Policy
      • Terms & Conditions
      • Contact us
      • Feedback

      Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.