हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM
Breaking

हिमाचल में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

पश्चिम बंगाल में हो रही लोकतंत्र की हत्या: अनुराग ठाकुर

  • केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने पश्चिम बंगाल सरकार पर हमला बोला है. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस और उसके कार्यकर्ता बंगाल के पवित्र धरती को कलंकित करने का काम कर रहे हैं. पश्चिम बंगाल की ऐसी छवि बन रही है, जहां लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. चुनाव में इसका जवाब जनता देगी.

शिमला: IGMC की लैब में रिएजेंट खत्म होने से मरीजों की बढ़ी परेशानी

  • हिमाचल के सबसे बड़े अस्पताल में आईजीएमसी की लैब में टेस्ट में काम आने वाला केमिकल रिएजेंट खत्म हो गया है. जिस वजह से रविवार दिनभर मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

ट्रक और बाइक की टक्कर में 2 लोगों की हालत गंभीर

  • बिलासपुर के घुमारवीं में एक ट्रक और मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई. हादसे में 2 लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं. पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है.

कोरोना वैक्सीनेशन के बाद बीमार चल रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मौत

  • कोरोना वैक्सीन लगने के बाद सुजानपुर विधानसभा के सौड्ड गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रोमिला देवी की तबीयत बिगड़ गई थी. महिला की तबीयत ज्यादा खराब होने पर उसे मेडिकल कॉलेज टांडा में भर्ती कराया गया था. प्रोमिला देवी की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे टांडा मेडिकल कॉलेज से आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया था. जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई थी.

कुल्लू: हेरोइन तस्करी मामले में पुलिस ने विदेशी नागरिक को दिल्ली से पकड़ा

  • एसपी कुल्लू गौरव सिंह बताया कि कुल्लू पुलिस की संयुक्त टीम ने भुंतर में बीते साल नशा तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में पता चला कि हेरोइन तस्कर नाइजीरियाई नागरिक है. पुलिस ने दिल्ली में एक गुप्त ऑपरेशन चलाकर इसे गिरफ्तार किया.

सोलन ने देश को चखाया मशरूम का स्वाद

  • सोलन में 1961 में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीआर) ने 1961 में मशरूम पर काम करना शुरू किया था. देश को मशरुम का स्वाद चखाने का श्रेय हिमाचल प्रदेश के सोलन शहर को जाता है. इसी शहर में मशरूम की दर्जनों किस्मों की खोज की गई. मशरूम अनुसंधान निदेशालय सोलन के अथक प्रयासों से यह मुमकिन हुआ है.

प्रदेश में 23 से 25 फरवरी तक भारी बारिश व ओलावृष्टि की चेतावनी

  • मौसम विभाग ने प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्र, लाहौल-स्पीति और किन्नौर में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है. शिमला में रविवार को मौसम साफ रहा, जिससे तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

हिमाचल में 234 एक्टिव कोरोना केस

  • हिमाचल प्रदेश में कोरोना के आंकड़ों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. रविवार को हिमाचल में एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है. प्रदेश में 57,156 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं.

करसोगः आग की भेंट चढ़ा दो मंजिला मकान

  • करसोग की मैंडी ग्राम पंचायत में एक मकान आग की भेंट चढ़ गया. आग लगने के समय परिवार के सदस्य बाहर गए थे. आग के कारणों को पता नहीं चल पाया है.

चारों नगर निगमों में चुनाव लड़ेगी AAP

  • हिमाचल प्रदेश में होने वाले नगर निगम चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशी मैदान में उतारने का ऐलान कर दिया है. आम आदमी पार्टी का सगंठन विस्तार का कार्यक्रम चला हुआ है और बहुत जल्दी ही आम आदमी पार्टी नगर निगम में उम्मीदवारों का ऐलान कर देगी.
    About us Privacy Policy
    Terms & Conditions Contact us

    • ETV
    • ETV
    • ETV
    • ETV

    Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.
    ETV

    INSTALL APP

    ETV

    CHANGE STATE

    ETV

    SEARCH

    ETV

    MORE

      • About us
      • Privacy Policy
      • Terms & Conditions
      • Contact us
      • Feedback

      Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.