हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9PM
फोटो

राष्ट्रीय रिवर राफ्टिंग चैंपियनशिप हमीरपुर में पहली बार होने जा रही है. जब भी हिमाचल का जिक्र आता है लोगों के दिलो दिमाग में नाटी की तस्वीर उभर कर सामने आती है. कोरोना से जंग में 75 प्रतिशत से अधिक फ्रंट लाइन वर्कर को वैक्सिन देने वाले 9 राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों में अब हिमाचल भी शामिल हो गया है. अंब में लड़के और लड़कियों में जमकर हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

हमीरपुर में होगी रिवर राफ्टिंग चैंपियनशिप, ब्यास नदी चयनित

  • राष्ट्रीय रिवर राफ्टिंग चैंपियनशिप हमीरपुर में पहली बार होने जा रही है. चैंपियनशिप की तिथि अभी तय नहीं हुई है. 12 से 17 मार्च के बीच प्रतियोगिता होने की उम्मीद है.

शराब के कारोबार की 'नाटी', दारू की बोतल पर कुर्बान कर दी हिमाचल की संस्कृति!

  • जब भी हिमाचल का जिक्र आता है लोगों के दिलो दिमाग में नाटी की तस्वीर उभर कर सामने आती है, लेकिन अब नाटी डाली और गाई ही नहीं पी भी जाएगी, क्योंकि नाटी अब मयखानों पर बिकने लगी है, क्योंकि हिमाचल में नाटी नंबर वन संतरा के नाम से शराब का एक नया ब्रैंड लॉन्च हुआ है.

दूसरे चरण के कोरोना वैक्सीनेशन में टॉप पर हिमाचल, टारगेट पूरा करने वाले 9 राज्यों में हुआ शामिल

  • कोरोना से जंग में 75 प्रतिशत से अधिक फ्रंट लाइन वर्कर को वैक्सिन देने वाले 9 राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों में अब हिमाचल भी शामिल हो गया है. स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने कहा कि 13 फरवरी से दी जा रही दूसरे चरण में कोरोना वैक्सिन का लक्ष्य का 85 फीसदी टारगेट हासिल कर लिया गया है. स्वास्थ्य मंत्री ने आह्वान किया कि प्रत्येक व्यक्ति जिन्होंने टीकाकरण के लिए पंजीकरण करवाया है उन्हें टीकाकरण करवाने के लिए आगे आना चाहिए.

चालक पद के लिए धर्मशाला में 24 व 25 फरवरी को होंगे टेस्ट

  • चालक के एक पद को दैनिक वेतन भोगी आधार पर अनारक्षित वर्ग (जनरल कैटेगरी) में भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जिन अभ्यर्थियों के आवेदन सही पाए गए हैं उनका ड्राइविंग टेस्ट 24 व 25 फरवरी 2021 को सुबह 9:00 बजे से कुणाल पथरी माता मंदिर परिसर में करवाया जाएगा. इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे.

आपस में भिड़े सेना भर्ती के लिए प्रशिक्षण ले रहे लड़के-लड़कियां, लात-घूसों के साथ जमकर चले लाठी-डंडे

  • अंब में लड़के और लड़कियों में जमकर हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक, जब लड़कियों का एक ग्रुप मैदान में दौड़ लगा रहा था, तो वहां दूसरी अकादमी के लड़के ने उन पर फब्तियां कसीं. इस पर गुस्साई लड़कियों की उन लड़कों के साथ कहासुनी हो गई.

खिलौना मेला प्रदर्शनी में शिमला का सेंट थॉमस स्कूल चयिनत

  • डिजीटल खिलौना मेला 2021 प्रदर्शनी में जिला शिमला के सेंट थॉमस स्कूल का चयन हुआ है. देशभर के स्कूलों के छात्रों और शिक्षकों द्वारा तैयार किए गए खिलौने प्रदर्शनी में शामिल होंगे. 27 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खिलौना मेला 2021 का उद्घाटन करेंगे.

परफॉर्मेंस न देने वाले मंत्रियों-विधायकों के कसेंगे पेच: सीएम जयराम

  • मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कई बार विकास परियोजनाओं को लेकर ढील की शिकायतें आती हैं. ऐसी स्थिति में जवाबदेही तय की जाएगी और दोषी पाए जाने पर चाहे अफसर हों, जन प्रतिनिधि या फिर मंत्री उनपर कार्रवाई करने से सरकार हिचकेगी नहीं.

पार्टी सिंबल पर हों MC चुनाव : नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री

  • मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और विपक्ष यह चाहता है कि पार्टी चिन्ह पर नगर निगम चुनाव हों, ताकि पार्टियों की सही स्थिति का आंकलन हो पाए. प्रदेश भाजपा सरकार ने पूर्व में भी चुनावों में सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर चुकी है. हालात ऐसे हैं कि पुलिस और प्रशासन का इस्तेमाल राजनीतिक हित साधने के लिए किया जा रहा है.

पांवटा में चोरों का शोर... 2020 में आए 30 मामले, अभी भी कई 'नटवर लाल' पुलिस की गिरफ्त से दूर

  • जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में साल 2020 में चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं. साल 2020 में उपमंडल पांवटा के तहत 30 चोरी की घटनाएं दर्ज की गई. पुलिस ने इन 25 मामलों में 47 आरोपी में गिरफ्तार किए थे और 85 फीसदी वसूली भी है.

2004 से 2014 तक चरम पर थी महंगाई: अनुराग ठाकुर

  • केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को अपने कार्यकाल को नहीं भूलना चाहिए. कांग्रेस के कार्यकाल में मंहगाई की दर सबसे ज्यादा होती थी. मोदी सरकार ने 80 करोड़ लोगों को अनाज देने का काम किया है. कोरोना महामारी के दौरान भी पूरी सहायता की है.
    About us Privacy Policy
    Terms & Conditions Contact us

    • ETV
    • ETV
    • ETV
    • ETV

    Copyright © 2019 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.
    ETV

    INSTALL APP

    ETV

    CHANGE STATE

    ETV

    SEARCH

    ETV

    MORE

      • About us
      • Privacy Policy
      • Terms & Conditions
      • Contact us
      • Feedback

      Copyright © 2019 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.