
कई राज्यों में कोरोना के दूसरे स्ट्रेन की दस्तक ने प्रदेश के पर्यटन कारोबार को प्रभावित करना शुरू कर दिया है. लॉकडाउन में होटल व्यापार ठप होने के बाद व्यापारियों को उम्मीद थी कि समर सीजन में कोरोबार को फिर पंख लगेंगे, लेकिन दूसरे स्ट्रेन के डर से पर्यटकों ने एडवांस बुकिंग को कंफर्म करना बंद कर दिया है.
शिमला: बाहरी राज्यों में बढ़ते कोरोना के मामलों का असर प्रदेश के पर्यटन पर दिखाई देने लगा है. कोरोना के दूसरे स्ट्रेन के आने से घूमने के लिए आने वाले पर्यटक एडवांस बुकिंग कम करा रहे हैं.होटलों में एडवांस बुकिंग पर्यटकों ने कंफर्म कराना बंद कर दिया है. महाराष्ट्र और केरल में कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद अब एक बार फिर से लोग घबरा गए हैं. इसी वजह से होटलों में अपनी बुकिंग भी होल्ड करा रहे हैं.
समर सीजन में पानी फिरने की आशंका
कोरोना की स्थिति सामान्य होने के बाद प्रदेश में पर्यटकों की आमद लगातार बढ़ रही थी. होटलों में एडवांस बुकिंग का दौर भी जारी था. शिमला, मनाली सहित धर्मशाला में लगातार पर्यटकों की आमद बढ़ रही थी. अब समर सीजन में पर्यटन कारोबारियों को अच्छे कारोबार की उम्मीद भी जगी थी, लेकिन एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद उनकी उम्मीद पर भी पानी फिरता नजर आ रहा है. जिसका असर अभी से ही देखने को मिल रहा है.
लॉकडाउन में भी हुआ कारोबार प्रभावित
प्रदेश में समर सीजन में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली सहित गुजरात महाराष्ट्र, राजस्थान,मध्य प्रदेश, बंगाल से सैलानी घूमने के लिए आते हैं. यह सैलानी यहां आने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं ओर इनकी एडवांस बुकिंग में भी कमी आई है, ऐसे में पर्यटन कारोबारियों को एक बार फिर से अपने कारोबार की चिंता सताने लगी है. पहले भी कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन के बीच में सबसे ज्यादा मार पर्यटन कारोबार पर पड़ी थी, लेकिन स्थिति सामान्य होने के बाद पर्यटन कारोबार ने प्रदेश में एक बार फिर से रफ्तार पकड़ी थी.
पर्यटन व्यवसाय पटरी पर लौट रहा था. पर्यटन कारोबारियों को उम्मीद थी कि इस बार समर सीजन अच्छा जाएगा और जो नुकसान कोविड की वजह से हुआ है उसकी भरपाई हो पाएगी, लेकिन एक बार फिर से कोरोना के मामले बाहरी राज्य केरल और महाराष्ट्र में सामने आने के बाद अब समर सीजन को लेकर जो उम्मीद पर्यटन कारोबारी लगाए बैठे थे वह भी धराशाई हो गई है.
ये भी पढ़ें : पर्यटन विकास निगम ने बढ़ाया अपना बेड़ा, अपनी फ्लीट में शामिल की 2 नई यूरो-6 एसी वाॅल्वो कोच