
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वर्चुअल माध्यम से तत्तापानी में जल क्रीड़ा गतिविधियों का शुभारम्भ करते हुए कहा कि प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अब तत्तापानी में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट चलाने की तैयारी है. तत्तापानी में जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने विभिन्न जलाश्यों में स्पीड बोट, वाटर स्कीईंग, जैट स्कीईंग, स्की बोर्डिंग, वॉटर स्कूटर, क्रूज का शुभारंभ करने की तैयारियां भी की हैं.
शिमला: प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अब तत्तापानी में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट चलाने की तैयारी है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वर्चुअल माध्यम से तत्तापानी में जल क्रीड़ा गतिविधियों का शुभारम्भ करते हुए यह बात कही.
तत्तापानी में जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने विभिन्न जलाश्यों में स्पीड बोट, वाटर स्कीईंग, जैट स्कीईंग, स्की बोर्डिंग, वॉटर स्कूटर, क्रूज का शुभारंभ करने की तैयारियां भी की हैं.
'तत्तापानी को बड़े स्तर पर पहचान प्राप्त हुई है'
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार कोल डैम क्षेत्र में जल परिवहन की सम्भावनाएं भी तलाशेगी. सतलुज आरती और एक बर्तन में 1995 किलो खिचड़ी बनाकर तत्तापानी को पर्यटन की दृष्टि से बड़े स्तर पर पहचान प्राप्त हुई है.
'पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा'
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया है. उन्होंने कहा कि करसोग क्षेत्र में माहूनाग मन्दिर, कामाक्षा मन्दिर जैसे विभिन्न प्रसिद्ध पर्यटन गंतव्य है, जिन्हें पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने पर्यटन विभाग के ई-सर्विस पोर्टल को भी जारी किया जिससे उद्यमियों को अतिथ्य क्षेत्र में विभिन्न परियोजनाओं की स्वीकृति जैसी समस्याओं के लिए समयबद्ध सेवाएं सुनिश्चित होंगी. इससे आवेदनकर्ताओं को पंजीकरण, नवीकरण, परियोजना स्वीकृतियां और अनिवार्यता प्रमाण पत्र जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
जयराम ठाकुर ने हिमाचल भवन नई दिल्ली और चण्डीगढ़ और हिमाचल सदन नई दिल्ली की बुकिंग के लिए ऑनलाइन सुविधा का भी शुभारम्भ किया.
ये भी पढ़ें- ETV भारत की खबर का असर: शराब की बोतल पर छपे नाटी के चित्र की अनुमति को विभाग ने लिया वापस