
नाहन में ऐतिहासिक धरोहर पक्का तालाब को नगर परिषद सामने पार्किंग बनाने जा रही है, जिसका विरोध शुरू हो गया है. आस्था स्पेशल स्कूल की प्रधानाचार्य रुचिका ने कहा कि नगर परिषद जहां पार्किंग बना रही है, वहां आस्था स्पेशल स्कूल में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चे खेलते हैं. साथ ही दिन भर बच्चे आते-जाते हैं. नगर परिषद के एसडीओ परवेज इकबाल ने कहा कि नगर परिषद के बनने वाले नए भवन में दो मंजिला पार्किंग बननी है. इसके बाद पक्का तालाब परिसर को पहले की तरह खाली कर दिया जाएगा.
नाहनः जिला मुख्यालय नाहन में ऐतिहासिक धरोहर पक्का तालाब परिसर में आस्था स्पेशल स्कूल के ठीक सामने पार्किंग बनाने जा रही है, जिसका विरोध शुरू हो गया है. ऐतिहासिक धरोहर पक्का तालाब परिसर में चल रहे दिव्यांग बच्चों के आस्था स्पेशल स्कूल व सीनियर सिटीजन डे-केयर सेंटर के संचालकों ने पार्किंग के विरोध में नगर परिषद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
दरअसल, यहां आस्था स्पेशल स्कूल और एक अन्य निजी स्कूल है, जहां स्कूली बच्चे तालाब परिसर में खेलते हैं. साथ ही बुजुर्ग भी यहां सैर करने आते हैं. ऐसे में यहां चल रहे संस्थानों के प्रबंधकों ने एक स्वर में पार्किंग का विरोध किया है.
पार्किंग निर्माण का विरोध
आस्था स्पेशल स्कूल की प्रधानाचार्य रुचिका ने कहा कि नगर परिषद जहां पार्किंग बना रही है, वहां आस्था स्पेशल स्कूल में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चे खेलते हैं. साथ ही दिन भर बच्चे यहां आते-जाते हैं.
अगर यहां पार्किंग बनती है, तो दिव्यांग बच्चों के लिए परेशानी खड़ी होगी. परिसर में गाड़ियों का जमावड़ा होने के कारण कभी भी कोई हादसा पेश आ सकता है. उन्होंने मांग की है कि परिसर में पार्किंग न बनाई जाए. साथ ही वरिष्ठ नागरिकों ने भी पार्किंग न बनाए जाने की मांग की है.
अस्थाई रूप से किया गया है पार्किंग निर्माण
नगर परिषद के एसडीओ परवेज इकबाल ने कहा कि नगर परिषद के पुराने कार्यालय का इन दिनों जीर्णोद्वार चल रहा है. जो गाड़ियां पूर्व में नगर परिषद कार्यालय के आसपास पार्क होती थी, उन्हें अस्थाई रूप से पक्का तालाब परिसर में स्थानांतरित किया जा रहा है. नगर परिषद के बनने वाले नए भवन में दो मंजिला पार्किंग बननी है.
पार्किंग निर्माण हुआ तो होगा आंदोलन
ऐतिहासिक धरोहर पक्का तालाब परिसर में नगर परिषद के पुराने कार्यालय के समीप पहले से ही पेड पार्किंग बनाई गई है. परिसर के इस हिस्से की हालत पहले ही खस्ता हो है, लेकिन अब तालाब परिसर के दूसरे छोर पर पार्किंग बनाई जा रही है. आस्था स्पेशल स्कूल सहित सीनियर सिटीजन केयर सेंटर के संचालकों ने यह भी ऐलान किया कि यदि यहां पार्किंग बनाई गई, तो वह बच्चों व बुजुर्गों सहित प्रदर्शन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे.
ये भी पढ़ें: हिमाचल का हरा भरा रेगिस्तान, रेत पर भी सेब के साथ लोग उगाते हैं नकदी फसलें